झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

जिला मुख्यालय पर छात्रसंघ चुनावो को लेकर बिछी चुनावी बिसात

मोरारका व नेतराम मघराज महाविद्यालय में चुनावी तैयारियां जारी

झुंझुनू , जिला मुख्यालय पर स्थित दोनों राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव को लेकर पूरी तरीके से राजनीतिक बिसात बिछ चुकी है श्री राधेश्याम मोरारका राजकीय महाविद्यालय में आज शनिवार को लिंगदोह समिति के अनुसार प्रत्याशियों की साथ कॉलेज प्रशासन की बैठक जारी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी रामेश्वर लाल चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 तारीख को 8:00 से 1:00 बजे तक मतदान होगा उसके उपरांत मत पेटियां ट्रेजरी में रखवा दी जाएंगी। जिनकी काउंटिंग 28 अगस्त को 11 बजे से शुरू की जाएगी। वही प्रत्याशियों के बारे में बताते हुए उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए तीन अनीश कुमार धायल,निहित सहल, सतीश सुंडा, उपाध्यक्ष के लिए चार,महासचिव के लिए तीन, संयुक्त सचिव के लिए 3 प्रत्याशी मैदान में है। कुल 3246 मतदाताओं में 1324 लड़कियां एवं 1922 लड़के हैं। प्रशासनिक तैयारियां सभी पूर्ण कर ली गई है। इस अवसर पर कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष के प्रत्याशियों ने अपनी अपनी प्राथमिकताएं भी मीडिया के सम्मुख रखी। वहीं जिला मुख्यालय की दूसरी कॉलेज नेतराम मघराज टिबड़ेवाल बालिका महाविद्यालय में भी चुनाव की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। निर्वाचन अधिकारी डॉ पी डी जांगिड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि अध्यक्ष पद के लिए 2 प्रत्याशी मैदान में हैं जिनमें कौशल्या व प्रियंका सैनी के बीच सीधी टक्कर है। महासचिव के लिए कोई आवेदन नहीं आया है जिसके कारण से पद रिक्त रहेगा। संयुक्त सचिव का चुनाव निर्विरोध रूप से हो चुका है जिसकी घोषणा बाद में की जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि 1266 कुल मतदाता हैं जो कि इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 27 तारीख को मत पेटियों में बंद करेंगे और 28 अगस्त को सुबह 11:00 बजे इनका फैसला मत पेटियों से बाहर आएगा।

Related Articles

Back to top button