झुंझुनूताजा खबर

ब्राह्मण समाज ने लिया शिवसेना के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव

शिवसेना के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई गुंडागर्दी की कड़े शब्दों में निंदा कर

झुंझुनू, आज सोमवार को स्थानीय पुरोहितों की बगीची में ब्राह्मण समाज की आवश्यक बैठक संत आकाश गिरी महाराज एवं भागवताचार्य कमलेश महाराज के सानिध्य में आयोजित की गई। गौड़ ब्राह्मण महासभा के महामंत्री शिवचरण पुरोहित ने बताया कि बैठक में मुम्बई में पूर्व नौसेना अधिकारी मदन शर्मा पर शिव सैनिकों द्वारा किए गए हमले की कठोर शब्दों में निंदा की गई और सर्वसम्मति से निंदा प्रस्ताव लिया गया। वक्ताओं द्वारा आक्रोश व्यक्त किया गया कि दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की बजाय लीपा पोती कर उन्हें तुरंत पुलिस द्वारा ही छोड़ दिया गया। झुंझुनूं का ब्राह्मण समाज में इस बात को लेकर आक्रोश है एवं महाराष्ट्र के राज्यपाल महोदय से इस संबंध में मांग करता है कि राज्य सरकार को इस प्रकरण में दोषी व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देश प्रदान किए जाए तथा पूर्व नौसेना अधिकारी शर्मा को सरकार की ओर से कड़ी सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए। बैठक में गौड़ ब्राह्मण महासभा के प्रदेश मंत्री उमाशंकर महमियां,
पूर्व विप्र फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष पवन पुजारी, अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष महेश बसावतिया, विप्र फाउंडेशन की महिला जिला अध्यक्ष डा.भावना शर्मा, महामंत्री डा.प्रमिला शर्मा, संगठन मंत्री ममता शर्मा, पूर्व पार्षद चंद्रभान खजपुरिया, नरेंद्र मोहन छक्कड़,सुशील पचलंगिया, मोहनलाल पुरोहित, गोपी राम पुरोहित, नरेश पुरोहित, पूनम पुरोहित,सहित काफी संख्या में विप्र जन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button