चुरूताजा खबर

बालिका गृह एवं वन स्टाॅप सेन्टर का किया निरीक्षण

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेश कुमार दड़िया द्वारा

चूरू, आज अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) अय्यूब खान के निर्देशानुसार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेश कुमार दड़िया द्वारा अग्रसेन नगर स्थित बालिका गृह, अग्रसेन एवं वन स्टाॅप सेन्टर (सखी केन्द्र) का मासिक निरीक्षण किया गया। सचिव राजेश कुमार दड़िया द्वारा बालिका गृह के निरीक्षण के दौरान एक बालिका लक्ष्मी गृह में निवासरत मिली। निरीक्षण के दौरान गृह की साफ-सफाई, खान-पान, पीने के पानी, मास्क, सेनेटाईजर इत्यादि व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई तथा उपस्थित सभी को कोविड-19 के निर्देशों की पालना करते हुये मास्क लगाने, एक दूसरे से सुनिश्चित दूरी बनाये रखने, सेनेटाईजर किये जाने के निर्देश प्रदान किये गये। गृह में निवासरत बालिका की देखभाल के सभी आवश्यक कदम उठाये जाने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार सचिव राजेश कुमार दड़िया द्वारा चूरू मुख्यालय पर स्थित वन स्टाॅप सेन्टर (सखी केन्द्र) का मासिक निरीक्षण कर सेन्टर में आने वाली महिलाओं को आवश्यक सभी सहायताएं उपलब्ध करवाये जाने के निर्देश प्रदान किये गये। कोविड-19 के निर्देशों की पालना अक्षरशः पालना किये जाने के निर्देश प्रदान किये गये। इस दौरान उपस्थित आई महिलाओं को विधिक सहायता, पुलिस सहायता, रात्रि विश्राम, स्टाफ के भुगतान एवं स्टाफ की स्थिति के बारे में जानकारी ली जाकर आवश्यक निर्देश प्रदान किये गये।

Related Articles

Back to top button