चुरूताजा खबर

रतनगढ़ में भाजपा द्वारा आयोजित शोक सभा में उमड़ा जनसैलाब

रतनगढ़ [नवरतन प्रजापत ] भुवालका शिवालय के पास स्थित भाजपा कार्यालय परिसर के बाहर पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी को सैंकडों गणमान्यजनों के साथ उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर क्षेत्रिय विधायक एवं देवस्थान विभाग मंत्री राजकुमार रिणवां ने कहा कि स्व. वाजपाई एक दिव्य अलौकिक पूंज के स्वरूप थे। उनके कार्यकाल को कभी भूलाया नहीं जा सकता। उन्होने जीवन पर्यन्त देशहित को सदैव अपने कर्मक्षेत्र में ज्यादा महत्व दिया। मंत्री रिणवां ने कहा कि वाजपेयी की देह ने संसार से विदा ली है। उनकी आत्मा व उनके विचार हमेशा हमारे मध्य है और रहेंगे। श्रद्धांजलि सभा के पालिकाध्यक्ष लीटू कल्पनाकांत ने सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वर्गीय वाजपेयी राजनैतिक क्षेत्र में एक ऐसी विभूति थे। जिनकी कल्पना नहीं की जा सकती। उनके देश में जो योगदान रहा वो अमिट व अजय है। श्रद्धांजलि सभा को वैध बालकृष्ण गोस्वामी, भवानीशंकर महर्षि, राजेश कंदोई, पूनमचंद बैद, सुबोध सारस्वत, महेश जोशी, दाऊद खत्री सहित कई वक्ताओं ने वाजपेयी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला व उनके प्रखर व्यक्ता के रूप में देश में नई पहचान कायम रखी। वहीं महेन्द्रगुुजर गौड़ ने वाजपेयी द्वारा रचित कई कविताओं का काव्य पाठ भी किया। आयोज्य श्रद्धांजलि सभा भाजपा के नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश सीमार, देहात अध्यक्ष अर्जुन फ्र्रांसा, पूर्व पालिकाध्यक्ष किशोरीलाल बील, वरिष्ठ नेता इमाउदीन तेली, भवानीशंकर महर्षि, पार्षद श्रवण सोढ़ा, सुरेश कम्मा, अमरचंद माली, श्रवण सोनी, गुरूदत खटोड़, जुगलकिशोर प्रजापत, संजय जांगीड़, किशनलाल नाथोलिया, दिनदयाल महर्षि, राजेश महर्षि, रमेश पारीक, उपेन्द्र चोटिया, मुरलीधर सारस्वत, रामरतन कंदोई, भगवतीप्रसाद चौधरी, दामोदर भार्गव, अर्जुन कुल्हरि, डेडराज भार्गव, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष गोपाल पारीक, गंगाधर थालोड़, मनोज जोशी, विकास रिणवां, दिपक डीडवानिया, बनवारीलाल सोनी सहित भाजपा के अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण उपस्थित थे। दूसरी ओर श्रद्धांजलि सभा में उपखंड अधिकारी संजू पारीक, पुलिस उपअधिक्षक नारायणदान बारहठ, थाना इंचार्ज राणीदान उज्ज्वल सहित शहर के सैंकडों गणमान्जन भी उपस्थित थे। श्रद्धांजली सभा का मंचीय संचालन श्याम पारीक ने किया। श्रद्धांजलि सभा के तत्पश्चात सभी जनों ने दो मीनट का मौन रखकर पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। इसीक्रम में उतिष्ठ भारत यात्रा के तत्वावधान में भारत रत्न व देश के पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष महेश जोशी ने कहा कि वाजपेयी एक सामान्य परिवार से जन्में व देश सेवा के लिए अपने परिवार को छोडक़र भाजपा की विचारधारा को देश के कोने कोने तक पहुंचाया। श्रद्धांजलि देने वालों में चेतनराम बर्फिया, किशनलाल सोनी, महेश बर्फिया, राधेश्याम दाधीच, ओमप्रकाश सुपारीवाले, राकेश जाट, जयकांत सांखोलिया, हुलास पीपलवा, नन्दू चोटिया, सुभाष सोनी सहित कई लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button