झुंझुनूताजा खबर

महासम्मेलन व प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

अनुसूचित जाति का 16वां

झुंझुनू, स्वर्गीय बीएल चिराणिया की स्मृति में झुंझुनू जिला मुख्यालय स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क में मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान का अनुसूचित जाति का 16वां महासम्मेलन व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन बड़ी धूमधाम से हुआ। समारोह में जिले की 846 प्रतिभाओं व 355 रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र व संविधान की प्रति भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने समाज में व्याप्त बुराइयों जैसे बालिका अशिक्षा,कन्या भ्रूण हत्या, अंधविश्वास,छुआछूत, दहेज प्रथा आदि बुराइयों से लड़ने के लिए विभिन सुझाव दिए। संस्थान के जिला संयोजक रामनिवास भूरिया व मीडिया प्रभारी सीताराम बास बुडाना ने बताया कि कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत शपथ ग्रहण करवाया गया। समारोह की अध्यक्षता पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी दीपचंद पंवार ने की, मुख्य अतिथि चुरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सीताराम गोठवाल थे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के.आर. सिलोलिया, संस्थान के प्रांतीय संयोजक रामेश्वर कल्याण, नरेश बाडेटिया, सी.एम.एच.ओ. चुरू भंवरलाल सर्वा, सम्पत बारूपाल,पूर्व आईपीएस रामकुमार वर्मा,प्रो.जयलाल सिरोवा,गजानंद कोऑर्डिनेटर महिला व बाल विकास विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी पितराम सिंह काला,आबकारी अधिकारी सीकर याद राम दहिया,डॉ जगदीश बरवड़, पन्नालाल बीकानेर,सुंदरलाल अलवर, डॉक्टर गजानंद यादव,डॉ रणजीत महरानिया, डॉक्टर निमिष नेमीवाल उमेश बुडाना, सुनील गोठवाल,सुनील गौतम,सहीराम तुंदवाल,मांगीलाल मंगल, मनीराम छिछोलिया, सुरेंद्र कटारिया, पवन आलडिया, शारदा जिनोलिया ,सुनीता भूरिया, मदनलाल गुडेसर, सुमन लता ,रजनीश माहरिया,आशीष गर्वा,शैलेश भूरिया सहित हजारों गणमान्य लोग उपस्थित थे। संचालन प्रोफेसर देवी प्रसाद वर्मा ने किया।

Related Articles

Back to top button