ताजा खबरसीकर

जिला कलेक्टर ने मंडावरा गांव में लगाई रात्रि चौपाल, ग्रामवासियों की सुनी समस्याएं

सीकर, जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने शुक्रवार को धोद पंचायत समिति के मण्डावरा गांव में रात्रि चौपाल आयोजित कर जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने कहां की रात्रि चौपाल आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए आयोजित किया जा रहा है साथ ही चौपाल में सभी जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हैं। इस दौरान रात्रि चौपाल की अध्यक्षता धोद विधायक गोरधन वर्मा ने की।

रात्रि चौपाल में जलदाय, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, विद्युत, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग , राजस्व ,कृषि विभाग, पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने अपने विभागों की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामवासियों को दी। रात्री चैपाल में राजस्व, विद्युत, सामाजिक एवं न्याय विभाग, पंचायती राज, शिक्ष , जलदाय , रसद , पीडब्ल्यूडी, परिवहन विभागों से संबंधित 38 प्रकरण प्राप्त हुए जिसमें से 5 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण करते हुए एक लाभार्थी को मौके पर ही पालनहार योजना में नाम जोड़कर प्रमाण पत्र दिया गया। शेष प्रकरणों के जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिये।

रात्री चौपाल में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश बिश्नोई, धोद उपखंड अधिकारी कुणाल राहड़, धोद पंचायत समिति प्रधान सुनिता रणंवा, सहायक निदेशक प्रधासनिक सुधार विभाग इंदिरा शर्मा, पीएचडी विभाग के अधीक्षण अभियंता चुन्नी लाल, सीएमएचओ डाॅ. निर्मल सिंह, तहसीलदार धोद ,राजीविका प्रयोजना अधिकारी अर्चना मौर्य, उप निदेशक उद्यान हरदेव बाजिया, एसई पीडब्ल्यूडी प्रहलाद सिंह, जिला रसद अधिकारी मुनेश कुमारी, सीबीईओ सीताराम खारिया, विकास अधिकारी रश्मी मीणा, सदर थानाधिकारी इंदराज सिंह मरोडिया, ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी सहित ग्रामवासी मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button