ताजा खबरनीमकाथाना

नीमकाथाना प्रशासन की तैयारीयां सफल – जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न हुए चुनाव

जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किए ताबड़तोड़ निरीक्षण

नीमकाथाना, जिले की चारों विधानसभा सीटों पर शनिवार को विधानसभा आम चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुए। इस बार मतदान को सफल एवं शांतिपूर्ण बनाने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष तैयारी की । जिसके अंतर्गत 50 से अधिक गांवों में जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल के नेतृत्व में पैरामिलिट्री फोर्सेस के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया एवं संवेदनशील मतदान केंद्रों पर मतदान के दिन अतिरिक्त हथियारबंद केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की गई । जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज के द्वारा जमीनी स्तर पर कानून एवं आधारभूत व्यवस्थाओं की क्रियान्वित्ती सुनिश्चित की गई ।
शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों के संयुक्त बैठक की गई । जिले के हरियाणा सीमावर्ती इलाकों में हर एक कच्चे पक्के रास्ते पर पुलिस की अतिरिक्त चेक पोस्ट तैनात की गई । चेक पोस्टों का कलेक्टर के द्वारा आकस्मिक निरीक्षण भी किया गया। सीमावर्ती चेक पोस्टों पर 24 घंटे पुलिस की टीमों एवं सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की गई । पुलिस एवं सीएलजी सदस्यों के साथ भी मीटिंग्स कर आपसी समन्वय स्थापित किया गया ।

जिले के परिवहन, खनन, वन एवं वाणिज्य विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीमें बनाकर सघन जांच अभियान चलाया गया एवं अवैध गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगाई गई । जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए भी प्रशासन ने स्वीप गतिविधियों के साथ आमजन के साथ संवाद स्थापित कर अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया।मतदान के दिन सुबह से ही जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल मतदान केन्द्रों के निरीक्षण करने के साथ ही फिल्ड विजिट पर रहे ।

उन्होंने शनिवार को उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के उदयपुरवाटी, गुढ़ा गोड़़जी, किशोरपुरा, ककराना, चंवरा, चौफूलयआ, गुढ़ा,पौंख के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया । उन्होंने खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र के बढ़ाऊ, रसूलपुर, मांकोटी, तातिजा, खड़खड़ा सहित अनेक मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव करवाने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी की थी । प्रशासन की मुस्तैदी एवं आमजन के सहयोग से पूरे जिले में शांतिपूर्ण तरीके से रिकॉर्ड मतदान हुआ । उल्लेखनीय है कि जिला कलक्टर के नेतृत्व में पिछले एक महीने से लगातार फ्लैग मार्च एवं पुलिस कि कड़ाई की वजह से जिले में चुनाव के दिन एक भी हिंसा या वाद-विवाद की शिकायत नहीं मिली।

Related Articles

Back to top button