Breaking Liveचुरूझुंझुनूताजा खबरराजनीतिविशेषवीडियोसीकर

Video News – शेखावाटी क्षेत्र की तीन लोक सभा सीटों के लिए 35 उम्मीदवारो में होगा मुकाबला

झुंझुनूं लोकसभा के लिए 8, सीकर में 14 तथा चूरू में 13 अभ्यर्थी मैदान में

झुंझुनू, नाम निर्देशन पत्रों की नाम वापसी की समय सीमा समाप्ति के बाद अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए है। झुंझुनूं लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 8 अभ्यर्थी मैदान में है। शनिवार को अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन-पत्र वापसी की समय सीमा समाप्ति के बाद अभ्यर्थियों को चुनाव-चिन्हों का आवंटन किया गया जिला निर्वाचन अधिकारी चिन्मयी गोपाल ने बताया कि झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र के लिए बहुजन समाज पार्टी के बंशीधर को हाथी, भारतीय जनता पार्टी के शुभकरण चौधरी को कमल, इंडियन नेशनल कांग्रेस के बृजेंद्र सिंह ओला को हाथ, आबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के दुर्गा प्रसाद मीणा को कोट, भीम ट्राइबल कांग्रेस के सत्यनारायण को ड्रिल मशीन, बहुजन क्रांति पार्टी (मार्क्सवाद अंबेडकरवाद) के हजारीलाल को बिजली का खंबा, निर्दलीय प्रत्याशी अलतीफ को बल्ला, वहीं निर्दलीय प्रत्याशी शेखावत राजेंद्र सिंह को चारपाई चुनाव-चिन्ह आवंटित किए गए हैं।
सीकर में 19 अप्रेल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र वापिस लेने के आखिरी दिन दो उम्मीदवारों ने अपना नाम निर्देशन पत्र वापिस ले लिया हैं। अब 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गये हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी कमर चौधरी ने बताया कि अमरचंद बहुजन समाज पार्टी—हाथी, अमराराम कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया(माक्र्ससिस्ट)—हथौडा,हॅसिया और सितारा, सुमेधानन्द सरस्वती भारतीय जनता पार्टी—कमल, अशोक सेहरा अम्बेडकरवादी पार्टी ऑफ इंडिया—कोट, धीरेन्द्र वर्मा उम्मीद पार्टी ऑफ इंडिया—ऑटो—रिक्शा, बेनी प्रसाद कौशिक लाटा राष्ट्रीय स्वर्ण दल—सीटी, रमेश शर्मा भारतीय पार्टी— नागरिक, विजेंद्र महरिया भारतीय युवा जन एकता पार्टी—हीरा, .ओमप्रकाश निर्दलीय—फूलगोभी, बीरबल सिंह निर्दलीय—पेट्रोल पम्प, महेश कुमार निर्दलीय—फलों से युक्त टोकरी, रविंद्र सिंह शेखावत निर्दलीय—गन्ना किसान, विष्णु कुमार नटराज निर्दलीय—गैस का चूल्हा, सुरेश पारीक निर्दलीय—गैस सिलेण्डर । उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्र लेने के अन्तिम दिन सतीश इंशा,शंकर लाल शर्मा निर्दलीय प्रत्याशी ने अपना नाम निर्देशन पत्र वापिस लिया हैं।
लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान चूरू लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 13 अभ्यर्थी मैदान में है। शनिवार को अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन-पत्र वापसी की समय सीमा समाप्ति के बाद अभ्यर्थियों को चुनाव-चिन्हों का आवंटन किया गया रिटर्निंग अधिकारी पुष्पा सत्यानी ने बताया कि चूरू लोकसभा क्षेत्र के लिए बहुजन समाज पार्टी के देईराम मेघवाल को हाथी, भारतीय जनता पार्टी के देवेन्द्र झाझड़िया को कमल, इंडियन नेशनल कांग्रेस के राहुल कस्वां को हाथ, भारत रक्षक पार्टी डेमोक्रेटिक के गोमती धर्मपाल कटारिया को बल्ला, नेशनल जनमंडल पार्टी के दौलतराम पेंसिया को सीटी, भीम ट्राइबल कांग्रेस के शिशपाल सिंह राणा को ड्रिल मशीन, निर्दलीय उम्मीदवार असलम लिलगर को एयर कंडीशनर, निर्दलीय उम्मीदवार निरंजन सिंह राठौड़ के बेल्ट, निर्दलीय उम्मीदवार बिसन िंसंह को ऑटो- रिक्शा, निर्दलीय उम्मीदवार युसुफ अली खां को बेबी वॉकर, निर्दलीय उम्मीदवार रणवीर सिंह को अलमारी, निर्दलीय उम्मीदवार रमेश कुमार को सेब, निर्दलीय उम्मीदवार सुखदेव को चूड़ियां चुनाव-चिन्ह आवंटित किए गए हैं। 19 अप्रैल को सवेरे 7 बजे शाम 6 बजे तक मतदान होगा तथा 4 जून को सवेरे 8 बजे से मतगणना होगी। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button