ताजा खबरपरेशानीसीकर

स्वच्छ भारत अभियान की उड़ रही है धज्जिया

सीएलसी चौराहे पर

सीकर पिपराली रोड सीएलसी चौराहे पर इन दिनों स्वच्छ भारत अभियान की धज्जिया उड़ती दिखाई दे रही है। जानकारी के अनुसार नियमित आवारा पशुओं की वजह से यह दुर्घटनाओं का चौराहा बन गया है। वहीं गंदगी के अंबार लगे हुए है। गंदगी के कारण मच्छर होने से बीमारियों को निमंत्रण दे रहे है। दिन में ऑटो चालकों का अनियंत्रित जमघट रहता है जिसकी वजह से कई बार जाम लगता है। बार-बार समझाने पर भी क्षेत्र के सभी होटल, मेस और ठेले वाले भी सारा कचरा यहीं पर डाल जाते है। कुछ वर्ष पहले सीएलसी के इंजी. श्रवण चौधरी ने रुपये खर्च कर के यहां का पुनरोद्धार कराया था और डीप पिट बनवाया था। वहीं पार्क चेयर्स, टाइल्स, बाउंडरी और स्ट्रीट लाइट्स बनवाई थी लेकिन उसके बावजूद भी गंदगी का अंबार लगा हुआ है। स्थानिय प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है जिसके कारण समस्या और ज्यादा गंभीर हो रही है।

Related Articles

Back to top button