चुरूताजा खबरराजनीति

प्रधानमंत्री ने हमारी कार्यक्षमता व मेहनत को पहचाना – सांसद राहुल कस्वां

खेल सुविधाओं में बढो़तरी के लिये विगत वर्षों में काफी प्रयास किये

चूरू, खेलों के क्षेत्र में चूरू जिले को अब तक का सबसे बड़ा पुरस्कार मिलने पर सांसद राहुल कस्वां ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया।
सांसद कस्वां ने कहा कि हमने खेल सुविधाओं में बढो़तरी के लिये विगत वर्षों में काफी प्रयास किये हैं जिसके तहत्त 7 करोड़ रू. की लागत से वर्ल्ड क्लास सुविधाओं युक्त आईएएएफ द्वारा प्रमाणित प्रदेश का पहला सिंथैटेक ट्रैक हमने चूरू जिला स्टेडियम में लाने में सफलता प्राप्त की। इसी प्रकार खेलो इंडिया के तहत्त 7 केन्द्र खुलवाने में भी हमें सफलता मिली। इन सुविधाओं का हमारे खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ ने बखूबी इस्तेमाल किया। खेलो इंडिया के तहत्त ये पुरस्कार बेहत्तर खेल के प्रदर्शन व उच्च कोटि की खेल सुविधाओं के चलते मिला है। हमने टीम के रूप में कार्य कर ये मुकाम हासिल किया है।

Related Articles

Back to top button