झुंझुनूताजा खबर

बुहाना पंहुच कर जिला कलक्टर ने ली व्यवस्थाओं की जानकारी

कच्ची बस्ती के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

झुंझुनू, जिला कलक्टर उमर दीन खान ने कहा है कि प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति को राशन सामग्री पंहुचाना जिला प्रशासन एवं उपखण्ड प्रशासन की जिम्मेदारी है। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोविड 19 की रोकथाम के लिए प्रभावी लॉक डाउन के दौरान कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोए इसकी प्रर्याप्त व्यवस्था अमल में लाई जाए। वे आज गुरूवार को जिले के बुहाना कस्बें के निरीक्षण के दौरान कच्ची बस्ती के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे थे। जिला कलक्टर ने बुहाना के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया और वहां की मेडिकल, दवाई, सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने वहां के स्टाफ से कहा कि वे कोरोना के अतिरिक्त आने वाले मरीजों का चेकअप करें और आवश्यक होने पर ही अस्तपाल में भर्ती करेंं। बुहाना में जब जिला कलक्टर कच्ची बस्ती के निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां पर रहने वाले लोगाें ने कहा कि उन्हें पिछले 10 दिन से किसी भी प्रकार की कोई राशन सामग्री नहीं मिली है। जिला कलक्टर ने इस दौरान बुहाना कस्बें का भी निरीक्षण किया। इस पर जिला कलक्टर ने तुरन्त एसडीएम को इनको राशन सामग्री किट वितरित करवाने और सात दिवस के बाद पुन वितरण करवाने की व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने जैतपुरा गांव के पास हरियाणा पर स्थापित चैक पोस्ट का भी निरीक्षण किया और पुलिस जवानों का मनोबल बढाया। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने कुहाडवास में एटीएम का भी अवलोकन किया।

Related Articles

Back to top button