ताजा खबरसीकर

शहीद रामनिवास यादव की अन्त्येष्टि गुरूवार को राजकीय सम्मान से की जाएगी

 जिला सैनिक कल्याण अधिकारी नीमकाथाना कर्नल सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि बुधवार को पाकिस्तान द्वारा की गई सीज फायर में सीकर जिले के नीमकाथाना तहसील के गांव डाबला के पास स्थित पाला की ढ़ाणी के सीमा सुरक्षा बल में ए.एस.आई. रामनिवास यादव शहीद हो गए हैं। शहीद की अन्त्येष्टि राजकीय सम्मान के साथ गुरूवार को  उनके पैतृक गांव में की जाएगी। उन्होंने बताया कि शहीद रामनिवास यादव का जन्म 1966 में हुआ तथा वे वर्ष 1988 में सीमा सुरक्षा बल में भर्ती हुए थे। शहीद रामनिवास के परिवार में शहीद वीरांगना भगवती देवी, एक पुत्र जो भारत- तिब्बत सीमा सुरक्षा बल में पद स्थापित है, एक पुत्री स्नातकोत्तर में अध्ययनरत हैं। शहीद की माता जीवित हैं व पिता का स्वर्गवास हो चुका हैं। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने परिजनों से संवेदना व्यक्त करते हुए जम्मू कश्मीर में शहीद हुए रामनिवास यादव ने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणाें का बलिदान दिया है उनकी इस शहादत पर देश वासियों को गर्व हैं। मैं ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शान्ति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह दुखः सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्राथना करती हूँ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button