चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 178 मरीज हुए लाभान्वित

नुआ में लगे शिविर में

झुंझुनू शहर स्थित आर एंड आर मल्टीस्पेशिलियटी हॉस्पिटल व फातिमा फार्मेसी नुआ के संयुक्त तत्वाधान में आज ग्राम नुआ में लगे निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 178 मरीज लाभन्वित हुए। यह जानकारी देते हुए पीआरओ आर एंड आर हॉस्पिटल तौफ़ीक़ अली ने बताया कि इस शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ मुकल जैन, नाक, कान व गला रोग विशेषज्ञ डॉ सुनयना सरकार, व फिजिशियन डॉ कपिल तेतरवाल ने अपनी निशुल्क सेवाए प्रदान की। शिविर के दौरान बी पी, शुगर व ईसीजी की जांच भी निशुल्क की गई । शिविर में पंजीकृत मरीजो के अगले सात दिन तक आर एंड आर मल्टीस्पेशिलियटी हॉस्पिटल में फ्री परामर्श के साथ ऑपरेशन पर छूट रखी जायेगी। शिविर में अब्दुल क्युम, ओमप्रकाश, संदीप, सुभाष, आदिल, कविता व आरिफ आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button