चुरूताजा खबर

स्ट्रीट वेंडर्स, नगर परिषद एवं बैंकर्स के लिए कार्यशाला आयोजित

चूरू, वित्त मन्त्रालय, भारत सरकार के वित्तीय सेवाएँ विभाग के निर्देशानुसार पीएमस्वनिधि योजना पर अग्रणी जिला कार्यालय के तत्वावधान में चूरू नगरपरिषद सभागार में शुक्रवार को स्ट्रीट वेंडर्स, नगरपरिषद एवं बैंकर्स के लिए एक दिन की कार्यशाला का आयोजन किया गया। एलडीएम अमरसिंह ने बताया कि कार्यशाला में पीएमस्वनिधि योजना अंतर्गत स्ट्रीट वेंडर्स, नगरपरिषद एवं बैंकर्स में आपसी सामंजस्य स्थापित करने, योजना का प्रचार-प्रसार करने, स्ट्रीट वेंडर्स को बैंकों में आ रही विभिन्न परेशानियों को दूर करने और योजना में ज्यादा से ज्यादा स्ट्रीट वेंडर्स के ऋण आवेदन लगवाकर उनको शीघ्रतिशीघ्र स्वीकृत एवं वितरण करने इत्यादि विषयों पर चर्च की गई।

उन्होंने बताया कार्यशाला के आयोजन की घोषणा से आज दिनांक तक जिले में कुल 414 व्यक्तियों को 53.90 लाख रुपए के ऋण स्वीकृत किए गए जिनमें प्रमुख रूप से भारतीय स्टेट बैंक की शाखाओं द्वारा 370 व्यक्तियों को 49.40 लाख रुपए, इंडियन बैंक द्वारा 34 व्यक्तियों को 3.50 लाख रुपए के ऋण स्वीकृत किए गए हैं जबकि इन 414 स्वीकृत ऋणों में से 79 व्यक्तियों को 7.90 लाख रुपए के ऋण उनके खातों में वितरित किए गए हैं। कार्यशाला के दौरान जिले के बैंकों ने योजना में बढ़ -चढ़कर ऋण वितरण का आश्वासन दिया।

इस दौरान नगर परिषद चूरू जिला परियोजना अधिकारी भारत, भारतीय स्टेट बैंक जिला समन्वयक नरेंद्र, इंडियन बैंक जिला समन्वयक रविन्द्र, सुरेश बुडानिया सहित पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यस बैंक के प्रतिनिधि, स्ट्रीट वेंडर्स एवं नगर परिषद एवं अग्रणी जिला कार्यालय के स्टाफ उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button