झुंझुनूताजा खबर

भंवरजी भंवर राजस्थानी पुरस्कार से सम्मानित होंगे कवि भागीरथ सिंह भाग्य

झुंझुनू जिले के बगड़ निवासी हैं कवि भागीरथ सिंह भाग्य

झुंझुनू , ढूँढाड़ी बोली के प्रसिद्ध जनकवि भंवरजी की प्रथम पुण्यतिथि पर 15 जून बुधवार के दिन गोविन्दपुरा, कालवाड़ रोड़ जयपुर स्थित कविराज मार्केट में होगा विराट राजस्थानी कवि सम्मेलन। कार्यक्रम के आयोजक मंगलहारा परिवार के अशोक खाण्डल ने बताया कि, भंवरजी भंवर की स्मृति में प्रति वर्ष राजस्थानी भाषा के एक कवि को “भंवरजी भंवर राजस्थानी काव्य पुरस्कार” दिया जाएगा। प्रथम बार यह पुरस्कार प्रसिद्ध गीतकार बगड़ (झुन्झुनूं) निवासी भागीरथ सिंह भाग्य को दिया जा रहा है। साथ भंवजी की स्मृति में होने वाले कवि सम्मेलन में हाड़ौती बोली के गीतकार कोटा निवासी मुकुट मणिराज, अन्तर्राष्ट्रीय हास्य कवि द ग्रेट इण्डियन लाॅफ्टर कोमेडी शाॅ फेम केसरदेव मारवाड़ी, शेखावाटी के प्रसिद्ध हास्य कवि और दूरदर्शन एंकर खाटूश्यामजी निवासी गजेन्द्र सिंह कविया, नवलगढ़ निवासी हास्यकवि हरीश हिन्दुस्तानी, किशनगढ निवासी गीतकार दामोदर दाधीच, डीडवाना निवासी अशोक सेवदा, लांबा हरिसिंह निवासी सूरत अजनबी, कवयित्री दीपा दिवानी, गीतकार धनराज दाधीच, वीर रस के कवि हेमन्त हेमू, भीलवाड़ा निवासी महेश ओझा, ढूँढाड़ी कवि प्रह्लाद चंचल, आदि सहित अनेक कविगण काव्यपाठ कर श्रोताओं को आल्हादित करेंगे। आयोजन की सफलता के जोर-शोर से जनसंपर्क और प्रचार किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button