ताजा खबरसीकर

लोकसभा चुनाव में देश के निर्माण करने वाले नेतृत्व का चुनाव होगा – मदनलाल सैनी

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने कहा है कि आने वाला लोकसभा चुनाव में देश निर्माण करने वाले नेतृत्व का चुनाव होगा। यह चुनाव एमपी या एमएलए का चुनाव नहीं होगा। सैनी शुक्रवार को राणी सती रोड स्थित जिलाध्यक्ष कार्यालय में शहर के तीन मंडलों की सामुहिक बैठक में लोकसभा चुनावों की तैयारियों व पार्टी के कार्यक्रमों को लेकर कार्यकर्ताओं का मार्ग दर्शन करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों को लेकर पार्टी ने जो कार्यक्रम तय कर रखे है उन्हें कार्यकर्ता योजनाबद्ध तरीके से सम्पन्न करावें। पार्टी के जो कार्यक्रम चल रहे हैं उन कार्यक्रमों के जरिए पार्टी का वायुमंडल बनता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आव्हान करते हुए कहा कि वे अपना बहुमूल्य समय देते हए पार्टी के लिये कार्य करें और जो कार्यक्रम उन्हें दिये जाते हैं उन्हें समय पर पुरा करते हुए उनका सर्वाधिक प्रचार-प्रसार करे। मीडिया प्रभारी जितेंद्र माथुर ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष सैनी ने पार्टी के कार्यक्रम सैनिक सम्मान अभियान, अल्पकालीन विस्तारक योजना, समर्पण दिवस, मेरा परिवार भाजपा परिवार, राष्ट्रीय यूथ टाउनहॉल, मन की बात प्रधानमंत्री मोदी के साथ, कमल ज्योति संकल्प अभियान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विडियो वार्ता, मोटर साईकिल महारैली, भारत के मन की बात मोदी आदि कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए इन्हें योजनाबद्ध तरीके से सम्पूर्ण करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि 26 फरवरी को पार्टी के कमल ज्योति अभियान में कोई भी परिवार इससे छुटना नहीं चाहिये। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 फरवरी को देश भर में एक साथ कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। इसमें पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को सहभागिता निभाते हुए मोदी से संवाद करना चाहिये। दो मार्च को पार्टी की विधानसभा स्तर पर निकाली जाने वाली मोटर साईकिल महारैली के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि मोटर साईकिल पर पार्टी का झंडा, बैनर, दुपट्टा, स्टीकर सहित प्रचार सामग्री लगी होनी चाहिये।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button