ताजा खबरसीकर

खाटूश्यामजी में विभिन्न प्रतिष्ठानों पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा आकस्मिक जांच कर 5 प्रतिष्ठानों पर की कार्यवाही

7 सिलेण्डरों को मौके पर ही किया जप्त

सीकर, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा के निर्देशानुसार घरेलू गैस सिलेण्डरों के व्यवसायिक दुरूपयोग की रोकथाम के मध्यनजर शुक्रवार को को रींगस से खाटूश्यामजी रोड़ पर विभिन्न प्रतिष्ठानों पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा आकस्मिक जांच कर कार्यवाही की गई। मौके पर कार्यवाही में योगेश कुमार, प्रवर्तन अधिकारी, सुनीता वर्मा प्रवर्तन अधिकारी, राजेश कुमार प्रवर्तन निरीक्षक एवं सुरभि मीणा प्रवर्तन निरीक्षक द्वारा कुल 5 फर्मों पर गैस सिलेण्डरों की जांच कार्यवाही में फर्म स्टेण्डर्ड कचौरी वाला, रींगस पर एलपीजी की उपदर्शित मानक क्षमता 14.2 किग्रा के कुल 7 गैस सिलेण्डर होटल परिसर में असुरक्षित ढंग से चाय नाश्ता, खाना बनाने के काम में लिया जाना पाया गया। कार्यवाही में फर्म द्वारा घरेलू गैस सिलेण्डर का व्यवसायिक दुरूपयोग पाये जाने पर जब्त किया गया। मौके पर प्रतिष्ठान फर्मों से पूछताछ करने पर कोई कागजात पेश नहीं किये गये ना ही कोई संतोषप्रद जवाब दिया गया। द्रवित पेट्रोलियम गैस आपूर्ति उपबंधों का इन प्रतिष्ठानों द्वारा उल्लंघन किया जा रहा था, जिस पर गैस सिलेण्डरों को मौके पर ही जब्त कर गैस वितरक मैसर्स पवन गैस एजेन्सी, रींगस को सौंपा गया।

Related Articles

Back to top button