चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

कोविड की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए सीएमएचओ ने बुलाई बैठक

जांच उपकरण दूरस्त रखने और सैम्पल बढ़ाने के दिये निर्देश

झुंझुनूं, कोविड 19 के बढ़ते केस के मध्य नजर कोविड की तीसरी लहर की आशंका के चलते चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए बुधवार को सीएमएचओ ने अपने कार्यालय में बैठक बुलाई। बैठक में निःशुल्क जांच योजना के उपकरणों के रख रखाव की जिम्मेदारी संभालने वाली संस्था केटीपीएल को जिले में जहां जंहा पर जांच उपकरणों में खराबी है उसे तत्काल ठीक करने के निर्देश दिये। उन्होंने केटीपीएल के ब्रांच सर्विस मैनेजर जसविंदर सिंह को जिले के दर्जन भर संस्थाओं पर जांच उपकरणों में जो भी छोटी बड़ी समस्या आ रही है उसे तत्काल ठीक कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिये। बैठक में सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने सेम्पलिंग कार्य बढ़ाने के भी निर्देश दिए उन्होंने सुपरस्प्रेडर की श्रेणी में आने वाले लोगो के अधिक से अधिक सेम्पल लेने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने चिकित्सा संस्थाओं पर रखें ऑक्सीजन कन्सनटेटर का रख-रखाव ट्रेनिंग में दिए मानकों के अनुरूप करने के निर्देश दिये। उन्होंने उपकरणों को ऑनलाइन अपडेट रखने के भी निर्देश दिये। इस अवसर पर केटीपीएल के इंजीनियरों ने विभाग के स्टॉफ को प्रशिक्षण दिया। सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग स्थिति से निपटने के लिए तैयार है हमारे पास 16 ऑक्सीजन प्लांट, एक हजार से अधिक ऑक्सीजन कन्सनटेटर और कन्सनटेटर बैंक की सेवा उपलब्ध हैं। बावजूद इसके हमें कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करते रहना है अपना अपने परिजनों का टीकाकरण अवश्य करवाना है। 3 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण के नए चरण में 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण तेजी से किया जा रहा है। इस वर्ग के अलावा भी कोई व्यक्ति टीकाकरण से वंचित है तो वो कोविड के खतरे को देखते हुए तुरंत नजदीकी अस्पताल में जाकर टीकाकरण करवाएं। बैठक में जिला माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ हरीश कौशिक, एमएनजेवाई के सीनियर लेब टेक्नीशियन चंद्रमोहन, केटीपीएल के टीम लीडर अशोक कुमार, एलए जितेंद्र बैरवा, रेडियोलॉजिस्ट राहुल कांट सहित अनेक विभागीय कार्मिक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button