ताजा खबरसीकर

स्काउट गाइड ने मनाया बाल श्रम निषेध दिवस

छोटे बच्चों को मजदूर नहीं बनाने के लिए जन जागृति अभियान चलाते हुये

सीकर, राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में आज शुक्रवार को बाल श्रम विरोध दिवस पर बसन्त कुमार लाटा सी.ओ स्काउट, निर्मला माथुर रेंन्जर लीडर ऑपन रेन्जर टीम सीकर एवं अन्य स्काउटस ने कच्ची बस्ती में लोगों को अपने छोटे बच्चों को मजदूर नहीं बनाने के लिए जन जागृति अभियान चलाते हुये लोगों को समझाया एवं विभिन्न प्रकार की जानकारीयां प्रदान की। स्काउट गाइड जिला मुख्यालय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें पवन कुमार सैनी, कृष्ण कॉकडवाल, हरदयाल मील ने बाल श्रम पर अपने विचार रखे तथा कहा कि 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं से मजदूरी नहीं करवानी चाहिये उनकी पढ़ने लिखने व खेलने की उम्र होती है इनसे मजदूरी नहीं करवानी चाहिये इस बात की जिम्मेदारी हम सबकी है। गुरूदयाल सिंह नरूका ग्रुप लीडर मरूधर ऑपन रोवर कू्र सीकर ने बाल श्रम पर प्रकाश डालते हुये कई जानकारी प्रदान की तथा यह भी बताया की बाल श्रम क्या हैं व क्या नही हैं तथा इसके साथ ही बताया की समाज के हर बालक एवं बालिकाओं को कार्य सीखकर तथा स्वयं आगे बढ़ना चाहिये व स्वावलम्बी बनना चाहिये कार्य चाहे घर पर हो,स्कूल में हो चाहे सार्वजनिक स्थान हो। इस अवसर पर स्काउटस की पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई जिमसें स्काउट रोनित जोगानी, यशांक डिडवानियां, सचिन शर्मा एवं सुशील कुमार शर्मा सचिव लक्ष्मणगढ ने शानदार पोस्टर तैयार कर बाल श्रम को रोकने के सम्बन्धी सन्देश दिये। इस अवसर पर बलवीर सिहं रिटायर्ड फोजी, हरफूल सिहं, मुकेश कुमार सहित अनेक स्काउट गाइड सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button