ताजा खबरसीकर

जल प्रभार शुल्क की बकाया राशि पर ब्याज में शत प्रतिशत छूट

सीकर, अधिशाषी अभियन्ता फतेहपुर कमलेश कुमार शर्मा ने बताया कि लक्ष्म्णगढ़ में जलदाय विभाग द्वारा संचालित पेयजल वितरण योजना में लगभग 2500 उपभोक्ताओं के द्वारा जल उपभोग राशि जमा नही किये जाने के कारण वर्तमान में उनके जल संबंध विच्छेद है। ऐसे उपभोक्ताओं को आरयुआईडीपी परियोजनाओ के अर्न्तगत डाली जा रही नई लाईन से कनेक्शन नही दिये जा सकते है।

उन्होंने बताया कि जलदाय विभाग द्वारा 31 मार्च 2022 तक के बकाया जल प्रभार शुल्क की बकाया राशि पर ब्याज एंव शास्ति में 31 मार्च 2023 तक एकमुश्त जमा कराये जाने पर शत प्रतिशत छूट प्रदान की गई है। उन्होंने उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि वें अपनी बकाया राशि जलदाय विभाग लक्ष्मणगढ़ में तुरन्त जमा करावें एवं दी जा रही छूट का लाभ प्राप्त करें जिससे उनका जल कनेक्शन चालू हो सके। उन्होंने बताया कि भविष्य में पुरानी लाईन से पानी आना बंद हो जायेगा तथा नई लाईन से ही पानी वितरण होने पर उन्हें समस्या का सामना नही करना पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button