चुरूताजा खबरहादसा

कार की टक्कर से बाइक सवार मिस्त्री गंभीर घायल

मजदूरी के लिए जाते समय हुआ हादसा

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चूरू के साहवा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह काम करने जा रहे बाइक सवार मिस्त्री को सामने से आई तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार गंभीर घायल हो गया। घायल स्थिति देखते हुए उसे इलाज के लिए चूरू डीबी अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में घायल के परिजनों ने बताया कि रैया टुंडा निवासी महेन्द्र प्रजापत (40) कंस्ट्रक्शन लाइन में मिस्त्री का काम करता है। शनिवार सुबह वह बाइक से गांव से धीरवास जा रहा था। इसी दौरान साहवा और धीरवास के बीच सामने से आई तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में महेन्द्र प्रजापत गंभीर घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल मिस्त्री को साहवा के गवर्नमेंट अस्पताल पहुंचाया। जहां हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज किया गया। वहां से घायल को तारानगर के गवर्नमेंट अस्पताल भेजा गया। तारानगर अस्पताल में इलाज करने पर सामने आया कि युवक के सिर व हाथ पैर में गंभीर चोट है। इसके चलते प्राथमिक इलाज के बाद युवक को चूरू के डीबी अस्पताल रेफर किया गया।डीबी अस्पताल में युवक स्थिति ज्यादा गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। युवक के सिर में गंभीर चोट है। इसके चलते उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

Related Articles

Back to top button