झुंझुनूताजा खबर

लोकपाल बडबर में शिकायत की जांच करने पहुंचे

बुहाना, पंचायत समिति के बड़बर ग्राम पंचायत में मंगलवार को लोकपाल महावीर प्रसाद तोगड़िया महेशचंद्र की शिकायत की जांच करने पहुंचे शिकायत की जांच की गई तथा संबंधित के बयान लिए गए। जल ग्रहण विकास समिति द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 1.0 योजना के अंतर्गत चारागाह व उधानिकी विकास कार्य बडबर का निरीक्षण किया गया। चारागाह विकास कार्य की प्रशंसा लोकपाल तोगड़िया द्वारा की गई। चारागाह विकास कार्य में लगभग 6 से 8 फीट ऊंचे छायादार पौधे तथा 5 से 6फीट ऊंचे फलदार वृक्ष लगे हुए हैं तथा एक जलाशय निर्माण 2 कुंड निर्माण रात्रि प्रकाश के लिए सोलर लाइट ग्रेवल सड़क फेंसिंग वॉच हट किए गए कार्य की तारीफ की गई। श्मशान घाट के पास जोहड की गाद छटाई कार्य ढाणी लक्ष्मण के कार्य का निरीक्षण किया गया जिसमें 61 के मस्टरोल से 31 मजदूर उपस्थित पाए गए। मेट कृष्णा देवी का कार्य संतोषजनक पाया गया।

अमृतसरोवर और मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत बन रही शिला पट्टिका एवं वृक्षारोपण कार्य निरीक्षण कर वीडीओ से जानकारी ली गई। दौरान आईईसी समन्वयक अजीत सिंह बिजारणिया, सरपंच श्विनोद कुमार शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी सुनील कुमार जल ग्रहण विकास समिति के कनिष्ठ अभियंता संदीप कुमार, कनिष्ठ लिपिक नटवर सिंह तथा अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button