चुरूताजा खबर

गोद की बेटी लक्ष्मी से मिले जिला कलक्टर

मिठाई वस्त्र भेंट किए और अपने हाथ से लिखकर दिए अपने मोबाइल नंबर

चूरू, जिला कलक्टर संदेश नायक ने आज शुक्रवार को अग्रसेन नगर स्थित बालिका आश्रय गृह जाकर जिला कलक्टर द्वारा गोद ली गई बेटी लक्ष्मी से मुलाकात की और उसकी पढ़ाई-लिखाई, रहन-सहन, सुविधाओं के बारे में बातचीत की। आज शुक्रवार सवेरे करीब 11.30 बजे बालिका आश्रय गृह पहुंचे। जिला कलक्टर ने लक्ष्मी को मिठाई एवं कपड़े देकर दिवाली की शुभकामनाएं दीं और उसकी पढाई आदि के बारे में उससे बातचीत की। जिला कलक्टर ने इस दौरान एक स्लिप पर अपने हाथ से लिखकर अपना मोबाइल नंबर भी लक्ष्मी को दिया और कहा कि यदि कभी किसी प्रकार की समस्या हो तो सीधे उन्हें कॉल कर सकती है। उन्होंने लक्ष्मी से कहा कि वह निश्चिंत होकर अपनी पढाई पर ध्यान लगाए। इस दौरान जिला कलक्टर ने बालिका आश्रय गृह में पुस्तकालय, आवास कक्षों आदि का निरीक्षण किया और संचालनकर्ता एजेंसी के सचिव राजेश अग्रवाल से बालिका आश्रय गृह की सुविधाओं के बारे में बातचीत की। अग्रवाल ने बताया कि यहां खेलने के लिए कैरम, टेबल टेनिस, बैडमिंटन आदि खेलने की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि बालिका आश्रय गृह की व्यवस्थाओं में किसी प्रकार कमी नहीं रहनी चाहिए तथा हाईजीन का खासतौर पर ध्यान रखा जाए। जिला कलक्टर ने बताया कि गोद ली गई बेटी लक्ष्मी को फिलहाल कोई समस्या नहीं है तथा उसकी समुचित देखभाल की जा रही है। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी लक्ष्मी की देखरेख में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी एवं उसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। जिला कलक्टर ने इस दौरान चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 का भी निरीक्षण और उसकी कार्यप्रणाली के बारे में पूछताछ की। राजेश अग्रवाल ने बताया कि किसी भी पीड़ित बच्चे के बारे में कोई कॉल आने पर तत्काल चाइल्ड लाइन टीम वहां पहुंचती है तथा समस्या का समाधान किया जाता है।

Related Articles

Back to top button