चिकित्साताजा खबरनीमकाथाना

कलेक्टर ने गणेश्वर सीएचसी का किया औचक निरीक्षण

नीमकाथाना, कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने शनिवार को गणेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया । उन्होंने अस्पताल के जांच केंद्र, ओपीडी, वार्ड, इमरजेंसी, मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया और व्यवस्थाएं देखी। सीएचसी की निर्माणाधीन बिल्डिंग को देखकर उन्होंने ठेकेदार को मौके पर बुलाया और जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए । अस्पताल में रैंप नहीं होने पर कलेक्टर ने चिकित्सा अधिकारियों एवं ठेकेदार को आगामी 15 दिन में रैंप तैयार कर पालना रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए । उन्होंने ड्यूटी पर कार्यरत चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ की उपस्थिति के बारे में जानकारी ली जिसमें सभी डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ निर्धारित ड्रेस में उपस्थित पाए गए । अस्पताल में बायोमेट्रिक अटेंडेंस डिवाइस व सीसीटीवी कैमरे सुचारू पाए गए ।

उन्होंने आफ ड्यूटी डॉक्टर एवं ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर के नाम अस्पताल की सूचना बोर्ड पर अंकित करने के निर्देश दिए । उन्होंने सीएचसी प्रभारी डॉक्टर गौतम सैनी को मरीजों का इलाज पूरी संवेदनशीलता के साथ करने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सकों को अस्पताल की सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने के निर्देश दिए । इस दौरान डॉ गौतम सैनी, डॉक्टर योगेश सैनी सहित अस्पताल का स्टाफ मौजूद रहा ।

गणेश्वर के राजकीय औषधालय का भी किया निरीक्षण

जिला कलेक्टर ने शनिवार को गणेश्वर में संचालित राजकीय औषधालय का निरीक्षण कर साफ सफाई की व्यवस्थाओं का बेहतर बनाने की निर्देश दिए । इस दौरान आयुर्वेद डॉक्टर प्रदीप शर्मा मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button