राजलदेसर, [सुभाष प्रजापत ] कस्बे के लोगों ने चिकित्सालय में रिक्त पर तथा चिकित्सालय में लगे लोगों को डेपुटेशन निरस्त करने की मांग को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज शर्मा को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में लिखा की राजलदेसर चिकित्सालय में लगे डाक्टर को डेपुटेशन पर अन्यत्र लगाया गया है। जिससे कारण यहां की चिकित्सा व्यवस्था ठप्प हो गई है। जबकि सरकार द्वारा डेपुटेशन का कोई नियम नहीं है। शीघ्र चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था तथा डाक्टर के डेपुटेशन निरस्त कर उन्हें मुल पद पर लगाया जावे तथा चिकित्सा व्यवस्था में सुधार किया जावे।कस्बे तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। यदि शीघ्र चिकित्सा व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो मजबुरन राजलदेसर के लोग बड़ा आन्दौलन करेंगे।मो जब्बार खोखर,राजेश स्वामी, मोहनलाल मेघवाल,भागीरथ रेडर,नबीबक्स निर्वाण,ताराचन्द बाल्मिकी,दानाराम,नानूराम मीणा,दिनदयाल ,मिर्जा राम मेघवाल,सहित दर्जनों लोगों ने हस्ताक्षर किये।