खेलकूदझुंझुनूताजा खबर

ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बैडमिंटन पुरुष एवं महिला टूर्नामेंट का दूसरे दिन रहा रोमांचक मुकाबलों के नाम

झुंझुनू, श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी, झुंझुनूं में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बैडमिंटन पुरुष एवं महिला टूर्नामेंट 2024-25 के दूसरे दिन का आयोजन रोमांचक और प्रतिस्पर्धात्मक मुकाबलों के साथ संपन्न हुआ। खिलाड़ियों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल ने खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिताएं न केवल खेल भावना को बढ़ावा देती हैं, बल्कि युवा प्रतिभाओं को निखारने का एक उत्कृष्ट मंच भी प्रदान करती हैं।

आयोजन सचिव डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि पुरुष वर्ग के पूल ए में मुंबई यूनिवर्सिटी, मुंबई ने मणिपुर यूनिवर्सिटी को 4-1 से हराया, जबकि चितकारा यूनिवर्सिटी, पंजाब ने आंध्र यूनिवर्सिटी, आंध्र प्रदेश को 5-0 से हराया। पूल बी में पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ ने जादवपुर यूनिवर्सिटी, पश्चिम बंगाल को 4-1 से हराया और एसआरएम यूनिवर्सिटी, आंध्र प्रदेश ने देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी, इंदौर को 3-2 से हराया।

पूल सी के मुकाबलों में दिल्ली यूनिवर्सिटी, दिल्ली ने महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी, केरल को 4-1 से हराया। मेजबान श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी, झुंझुनूं ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी, मुजफ्फरपुर को 5-0 से हराकर अपनी पकड़ मजबूत की। पूल डी में एसआरएम यूनिवर्सिटी , चेन्नई ने डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी, औरंगाबाद को 5-0 से हराया, जबकि चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी, मेरठ ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी, जौनपुर को 4-1 से हराया।

महिला वर्ग के पूल ए में चितकारा यूनिवर्सिटी, पंजाब ने महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदा को 3-0 से हराया। इसी पूल में रीवा यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु ने यूनिवर्सिटी ऑफ कलकत्ता, कोलकाता को 3-0 से हराकर शानदार प्रदर्शन किया। पूल बी के मुकाबलों में एसआरएम यूनिवर्सिटी, चेन्नई ने एडमास यूनिवर्सिटी, कोलकाता को 3-0 से हराया और महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी, रोहतक ने सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी, पुणे को 3-0 से हराया।

पूल डी में जैन यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु ने कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी, भुवनेश्वर को 2-1 से हराया, जबकि देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी, इंदौर ने हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी, शिमला को 2-1 से हराया। पूल सी के मुकाबलों में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी, जौनपुर को 3-0 से हराया और मेजबान श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी, झुंझुनूं ने रायलसीमा यूनिवर्सिटी, आंध्र प्रदेश को 3-0 से हराकर अपनी टीम की मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई।

इस अवसर पर रजिस्ट्रार डॉ. अजीत कुमार, संपदा निदेशक इंजि. बालकृष्ण टिबड़ेवाल, डॉ. अमन गुप्ता, डॉ. रामदर्शन फोगाट, डॉ. अंजू सिंह, डॉ. महेश सिंह, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. हरीश चन्द्र, डॉ रामनिवास सोनी, कपिल जानू और विक्रम कुमार सहित कई अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button