अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] भारतीय नववर्ष आयोजन समिति अजीतगढ़ की द्वितीय बैठक रविवार को शाम 7.30 बजे श्री श्याम मंदिर परिसर में आयोजित की गई जिसमे पिछली बैठक में मिले सुझाओ पर चर्चा की गई। घर घर पताका वितरण एवम प्रतिष्ठानों के लिए हर वार्ड के लिए 5-5 लोगो के दल गठित किए जायेंगे। द्वीप प्रज्वलन, रंगोली प्रतियोगिता, ओम बनाओ प्रतियोगिता के लिए राकेश बांगड व सहयोगी, मुख्य मार्गो पर रंगोली के लिए विकास बड़सीवाल व सहयोगी, शहनाई वादन के लिए गोपाल मीना, शर्बत वितरण के लिए बाबूलाल सोनी,दुर्गा , महिलाओं की भागीदारी हेतु मंजु अग्रवाल व अन्य एवं विशाल भव्य भगवा रैली के लिए विष्णु सेठी व आनंद जोशी जिसमे ध्वज, पताका बैनर के लिए मुरारी सिपुरिया,प्रकाश नोताका ,भगवा गुब्बारों के लिए राहुल कांडा, सुंदरकाण्ड पाठ के लिए राजू दाधीच, नरोत्तम यादव, जीवन ,जयराम बड़सीवाल, हनुमान कुमावत,केप्टिन स्वरूपसिंह , मोहन पारिक,व अन्यटेंट व्यवस्था भवानी पारीक, भगवा साफा के लिए झाबर स्वामी व्यवस्था देखेंगे। अभियान की अगली बैठक 05 मार्च को कोस्ल्यादास जी के मंदिर में शाम 7.30 को तय की गई।
बैठक में मुरारीलाल ज सिपुरिया, शिवरतन नरेडी, , डॉ मंगल यादव, डॉक्टर मोनिका यादव, आनंद जोशी, जेनिथ स्कूल संचालक शुभम मंगवा, राकेश बांगड़, जीवन टेलर ,सांवरमल दिखनी, अशोक बुनकर, जयराम बड़सीवाल, सुशील दिवराला, रोशन सोनी, रामसिंह शेखावत,गयायरसीलाल टेलर, कमलेश कुमावत सहित समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे।