झुंझुनूताजा खबरराजनीति

सैनी समाज के आंदोलन कर रहे युवाओं पर धोखे से लाठीचार्ज एवं गिरफ्तार करने को लेकर की निंदा

सैनी (माली) आरक्षण संघर्ष समिति ने 14 सूत्री मांगों को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

उदयपुरवाटी उपखंड कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन कर संघर्ष समिति ने सौंपा ज्ञापन

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] कस्बे के जयपुर रोड़ पर स्थित उपखंड कार्यालय के सामने सैनी (माली) आरक्षण संघर्ष समिति के नेतृत्व में आक्रोश सभा का आयोजन किया गया। आक्रोश सभा में सैनी समाज के लोगों ने जयपुर में समाज के आंदोलन कर रहे युवाओं पर धोखे से लाठीचार्ज एवं गिरफ्तार करने को लेकर निंदा की। साथी ही 14 सूत्री मांगों को लेकर सैकड़ों समाज के लोगों ने संबोधित किया। सभा के बाद तहसीलदार गजेंद्र सिंह शेखावत को मौके पर बुलाकर आरक्षण संघर्ष समिति द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में लिखा है कि राजधानी जयपुर में सैनी (माली) कुशवाह समाज द्वारा 15 सितंबर को आरक्षण सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने एवं सो रहे लोगों पर 16 सितंबर को प्रातः 4:00 बजे धोखे से लाठीचार्ज किया गया। साथ ही नामजद 17 लोगों सहित उनके अन्य साथियों को गिरफ्तार कर अलग-अलग जेल में डाला गया। इसको लेकर 16 सितंबर को उदयपुरवाटी की भैरुं घाट में सैनी समाज द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों पर सहमति बनने के बाद जाम खोलने के पश्चात पुलिस प्रशासन द्वारा 27 नामजद सहित 150 लोगों पर थाना अधिकारी बृजेंद्र सिंह राठौड़ के द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया। जिसको लेकर उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के समस्त माली समाज काफी आक्रोश है। सभा में 11 सूत्री मांगों के अलावा विद्याधर नगर स्टेडियम में हल्ला बोल महारैली में समाज के लोगों पर दर्ज झूठे मुकदमे वापस लिए जाएं। जिन पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा लाठीचार्ज की उन दोषी पुलिस पर कार्यवाही हो। उदयपुरवाटी के भैरुं घाट में शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारियों पर पुलिस थाना अधिकारी द्वारा लगभग 177 लोगों सहित प्रदेश भर में जगह-जगह हो रहे आंदोलन एवं प्रदर्शन के दौरान दर्ज किए गए मुकदमे सरकार वापस ले। इस दौरान पालिका अध्यक्ष रामनिवास सैनी, पूर्व जिला प्रमुख बनवारी लाल सैनी, जिला अध्यक्ष पवन मावंडिया, सैनी समाज अध्यक्ष विनय सैनी, सैनी समाज यूथ विंग अध्यक्ष कुलदीप कटारिया, सैनी मंदिर कमेटी अध्यक्ष बीरबल सैनी, ब्लॉक अध्यक्ष रामकरण सैनी, आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक किशोर कुमार सैनी, बाघोली सरपंच जतन किशोर सैनी, बागोरिया की ढाणी सरपंच राजेंद्र सैनी, गुड़ा ढ़हर सरपंच रोहिताश सैनी, किशोरपुरा जिला परिषद सदस्य मोहन लाल सैनी, पौख के पूर्व सरपंच मूलचंद सैनी, जीटी कॉलेज निदेशक सहदेव सैनी, पूर्व मंडल अध्यक्ष सीताराम सैनी, पूर्व मंडल अध्यक्ष महेश सैनी, पार्षद अजय तसीड़, पार्षद दिनेश सैनी, पार्षद श्याम लाल सैनी, पार्षद महेंद्र सैनी, छापोली सरपंच प्रतिनिधि रामलाल सैनी, बागोरा सरपंच प्रतिनिधि रमेश सैनी, पूर्वे तहसील अध्यक्ष येतेंद्र सैनी, फतेह चंद सैनी, मुकेश तंवर, सुरेंद्र तंवर, पूर्व एसआई मदन लाल सैनी, छात्र नेता रामधन कटारिया, छात्र नेता गौरी शंकर सैनी, ककराना फूलचंद सैनी, श्याम लाल कटारिया सहित क्षेत्र के पूर्व एवं वर्तमान जनप्रतिनिधि तथा सब्जी मंडी व्यापार मंडल के समस्त सदस्य व समाज के हजारों लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button