ताजा खबरधर्म कर्मसीकर

जीण धाम में चली भक्ति की लहर, करीब 1 लाख 60 हजार भक्तों ने किए दर्शन

जिला कलक्टर ने मेला प्रबंधन का लिया जायजा

जीणमाता, [प्रदीप सैनी ] सिद्ध शक्ति पीठ श्री जीणमाता मंदिर में चैत्र नवरात्र के पांचवे दिन बुधवार को अल सुबह से ही भक्तों की लहर-सी चल पड़ी और ये सिलसिला दोपहर बाद भी चलता रहा। लेकिन तेज धूप के बाद भी भक्तों के जोश में कोई कमी नहीं नज़र आई। चैत्र नवरात्र मेला प्रबंधन से जुड़े पुजारी कमल पाराशर और रजत पुजारी ने बताया कि बुधवार को जिला कलक्टर ने मेला प्रबंधन का जायजा लिया और व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया तथा साथ ही जरूरी निर्देश भी दिए। ट्रस्ट प्रबंधन ने जानकारी दी कि बढ़ते तापमान के बीच भक्तों को कतारों में पेय जल पहुंचाया जा रहा हैं। अगले तीन दिवस यानी छठ, सप्तमी और अष्टमी के दिन दर्शनार्थियों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है और इसके लिए सेवा प्रदान करने वाले लोगों ने संपर्क किया है जिन्हें सूचीबद्ध किया जा रहा हैं। नवरात्र में सूर्यमंडल की अधिष्ठात्री देवी स्कंदमाता के रूप में माता जीण का विशेष श्रृंगार किया गया। स्कंदमाता के चार भुजाएं हैं इनके चारों ओर सूर्य की भांति अलौकिक तेजोमय मंडल दिखाई देता है।

Related Articles

Back to top button