चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

कल से जिले में निजी अस्पतालों में पूर्ण कार्य बहिष्कार

कलेक्टर को सौपेंगे अस्पतालों की चाबियाँ

झुंझुनू, आज झुंझुनू में प्राइवेट अस्पताल संघर्ष समिति के बैनर तले जिले के सभी निजी चिकित्सकों ने मीटिंग का आयोजन किया जिसमे प्रस्तावित स्वास्थ्य के अधिकार बिल जो कि वास्तव ने निजी अस्पतालों में जबरदस्ती मुफ्त इलाज का बिल हैं, के विरोध में चल रहे आंदोलन को और तेज करने का निर्णय लिया गया। समिति के जिला कोर्डिनेटर डॉ कमल चंद सैनी ने बताया कि जिसके तहत 17 मार्च की मध्यरात्रि 12 बजे से अनिश्चितकालिन मेडिकल शटडाउन का निर्णय लिया गया है जिसके तहत आज मध्यरात्रि 12 बजे के बाद निजी अस्पतालों, क्लीनिक और रेडियोलोजी डायग्नोस्टिक सेंटर्स में किसी भी प्रकार की सेवा उपलब्ध नहीं होगी कल 18 मार्च को सुबह 10 बजे से कलक्ट्रेट के सामने दो दिन का धरना स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा दिया जायेगा साथ ही कल सभी निजी अस्पतालों के प्रतिनिधि अपने अस्पतालों को ताला लगाकर इनकी चाबियाँ जिला कलेक्टर को सौंपेंगे।

19 मार्च को झुंझुनू जिला मुख्यालय पर एक विशाल रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए निकाली जाएगी जिसमे इस काले कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर के इस बिल को वापस लेने के मांग की जाएगी। इसी क्रम में 20 मार्च को जयपुर पहुँच कर विधान सभा का घेराव किया जायेगा इस मीटिंग में जिले भर से 100 से भी अधिक निजी चिकित्सक उपस्थित हुए। जिनमे डॉ कुंदन सिंह मील, डॉ सुभाष भारद्वाज, डॉ लक्ष्मीकांत शर्मा, डॉ लालचंद ढाका, डॉ शुभकरण बुरी, डॉ अनिल महलावत, डॉ अशोक चौधरी, डॉ अर्शा चौधरी, डॉ रवि मोखरिया, डॉ ओपी सैनी, डॉ कारन सिंह बेनीवाल, डॉ पुष्पेंद्र बुडानिया, डॉ संतोष ढाका, डॉ मनीष शर्मा, डॉ अंकुर मील, डॉ सुधीर रेवाड़, डॉ पवन सिहाग, डॉ अरुण सूरा, डॉ देंवेंद्र चाहर, डॉ नरेंद्र श्योराण, डॉ प्रियंका बुडानिया, डॉ नरेंद्र जांगिड़ आदि शामिल थे।

Related Articles

Back to top button