आखिरकार प्राइवेट एंबुलेंस को बुलाकर युवक को किया रेफर

सरदारशहर, [जगदीश लाटा ] वार्ड नंबर 52के एक युवक की जहर का सेवन करने के बाद हालत बिगड़ने पर भी यहां अस्पताल में रैफर के लिए 108 उपलब्ध नहीं हुई। मजबूरन बाद में प्राइवेट एम्बुलेंस से बीकानेर रैफर किया गया। आज देर शाम को वार्ड 52 के राम ने चूहे मारने की दवा का सेवन कर लिया था। मानसिक परेशानी के चलते युवक का जहर खाना बताया जा रहा है । परिजनों ने हालत बिगड़ती देख राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने गंभीर हालत में बीकानेर रेफर कर दिया पर 108 उपलब्ध नहीं होने से परिवार वालों को मजबूरन निजी एंबुलेंस में बीकानेर ले जाना पड़ा। समय पर एम्बुलेंस नहीं आने पर परिवार की महिलाएं तड़पते युवक को देख कर रोने लगी जिसके बाद परिजनों व अन्य पास खड़े लोगों ने भी आक्रोश प्रकट किया। लगभग 40 मिनट बाद एक प्राइवेट एंबुलेंस को बुलाना पड़ा, फिर परिजन रवाना हुए जिसे देख लोगों ने अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जताई।