चुरूताजा खबर

नहरबंदी को ध्यान में रखकर करें समुचित व्यवस्थाएं – नायक

जिले में 25 मार्च से 2 जून तक होगी नहरबंदी

चूरू, जिला कलक्टर संदेश नायक ने पेयजल अधिकारियों से कहा है कि वे 25 मार्च से 2 जून तक नहरबंदी के दौरान जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावी पेट्रोलिंग एवं आपसी समन्वय कायम रखते हुए पेयजल आपूर्ति को सुनिश्चित बनाये रखने के लिए कारगर प्रयास करें। जिला कलक्टर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में इन्दिरा गांधी नहर एवं पेयजल विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि नहरबंदी के दौरान जिले में 25 मार्च से 03 मई (40 दिन) तक आंशिक नहरबंदी रहेगी तथा 4 मई से 2 जून तक (30 दिन) पूर्ण नहरबंदी रहेगी। उन्होंने कहा कि जिले के समस्त सरकारी एवं निजी पेयजल स्त्रोतों में नहरबंदी से पूर्व ही पर्याप्त पेयजल स्टोरेज करें ताकि पूर्ण नहरबंदी के (40 दिन) दौरान पेयजल विभाग एक दिन छोड़कर एक दिन पेयजल आपूर्ति कर सके। उन्होंने कहा कि नहरबंदी से पूर्व नहर पाईप लाइनों की मरम्मत करना सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में नहर पाईप लाईन से पानी चोरी को रोकने के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर बलदेव प्रसाद शर्मा की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी सदस्य उपखण्ड अधिकारी (तारानगर), एसएचओ ( तारानगर) एवं अधिशाषी अभियंता (तारानगर) आपसी समन्वय बनाये रखते हुए पेयजल की चोरी पर नियंत्रण करेंगे तथा पानी चोरी करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करेंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर बलदेव प्रसाद शर्मा ने समीक्षा करते हुए कहा कि नहरबंदी से पूर्व पेयजल विभाग एवं निजी व्यक्ति पानी का पर्याप्त स्टोरेज करें ताकि पशुधन के लिए भी पेयजल की कमी न आए। नहरबंदी के दौरान फिक्स समय पर पेयजल आपूर्ति करें तथा प्रभावी पेट्रोलिंग कर पेयजल स्त्रोतों का निरीक्षण करें एवं डोर-टू-डोर पेयजल कनेक्शन न देवें। बैठक में मुख्य अभियन्ता (बीकानेर) विनोद चौधरी ने बताया कि जिले में नहरबंदी से पूर्व ही व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायेगी। इस अवसर पर मुख्य अभियंता (हनुमानगढ) विनोद मित्तल, अतिरिक्त मुख्य अभियंता (चूरू) ए.के गुप्ता, अधीक्षण अभियंता (चूरू) रणजीत ख्यालिया, अधीक्षण अभियंता (प्रोजेक्ट) वी.एस.राठौड़ सहित चूरू, हनुमानगढ, रावतसर के पेयजल अभियंता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button