ताजा खबरसीकर

सुरेरा कस्बे में किया सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव

कोरोना वायरस की रोकथाम के चलते

सुरेरा,[अर्जुन राम मुडोतिया ] सुरेरा कस्बे में कोरोना वायरस की रोकथाम के चलते प्रधानमंत्री के आह्वान पर तीसरे दिन भी जनता कर्फ्यू के समर्थन में पूरा सुरेरा बंद रहा। गांव के ग्राम पंचायत सुरेरा ने अपने स्तर पर गांव में कोरोना वायरस से बचाव कि दवा सेनेटाइज का छिड़काव किया ओर लोगो को जागरूक किया । अपने परिवार किसी व्यक्ति किसी जरूरी काम से कोई बाहर से आये तो घर पर हाथ धोकर ही अंदर जाने दे । आम जन को जागरूक करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करे। प्रशासन का सहयोग करें, ग्राम विकास अधिकारी भगवान सहाय मौर्य ने बताया कि अफवाहों से बचें, बचाव ही उपाय हैं। इस तरह से लोगों को समझाते हुए पूरे गांव में सेनेटाइज का छिड़काव किया। ग्राम विकास अधिकारी भगवान सहाय मौर्य, समाजसेवी जयवीर सिंह शेखावत, दीपक प्रजापत, समाजसेवी मदन लाल कुड़ी ने दवाइयो का छिड़काव किया गया। ग्राम विकास अधिकारी भगवान सहाय मौर्य ने बताया कि जो भी व्यक्ति गाँव में बाहर से दुबई, महाराष्ट्र अन्य कही से भी आये तो डॉक्टरों को सूचना दे।

Related Articles

Back to top button