झुंझुनूताजा खबर

श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी के कैडेट हरीओम वैष्णव का रिपब्लिक डे कैम्प के लिए हुआ चयन

झुंझुनू, चुड़ैला स्थित श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी की एनसीसी यूनिट एवं 2 राजस्थान बटालियन एनसीसी चूरू के कैडेट हरीओम वैष्णव का रिपब्लिक डे कैम्प के लिए चयन हुआ है। यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ देवेन्द्र सिंह ढुल ने बताया की कैडेट हरीओम वैष्णव का नई दिल्ली में आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित रिपब्लिक डे कैम्प के लिए चयन होना यूनिवर्सिटी और इस क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। कैडेट यूनिवर्सिटी में बीए सैकंड ईयर छात्र है।

एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ अरुण कुमार ने बताया की राजस्थान के चार एनसीसी ग्रुप हैड क्वार्टर जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर के 65000 कैडेट्स में से नई दिल्ली आरडीसी-2024 के लिए 119 नियमित एनसीसी कैडेट्स, पिलानी के प्रतिष्ठित बैंड की 51 एनसीसी गर्ल्स कैडेट और 5 घुड़सवार कैडेट्स समेत कुल 175 कैडेट्स का चयन किया गया है। कैडेट हरिओम वैष्णव आरडीसी कैम्प के दौरान आयोजित होने वाली प्रतिष्ठित एनसीसी प्रधानमंत्री रैली का भी हिस्सा होंगे। ये दल गणतंत्र दिवस शिविर में 1 से 31 जनवरी 2024 तक शिरकत करेगा। दिल्ली में एनसीसी के इस समूह को देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, डीजी एनसीसी तथा तीनों सेनाओं के प्रमुख से मुलाकात का सीधा अवसर प्राप्त होगा। इन्हीं कैडेट में से श्रेष्ठ प्रदर्शन वालों का सरकारी खर्च पर विदेश में आयोजित यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए चयन किया जाएगा।

यह पहला अवसर है कि श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी, झुंझुनू का कोई कैडेट आरडीसी के लिए चयनित हुआ है। विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन डॉ विनोद टिबड़ेवाला, डायरेक्टर विशाल टिबड़ेवाला और उमा विशाल टिबड़ेवाला ने इस उपलब्धि के लिए हर्ष जताते हुए कैडेट हरिओम समेत यूनिवर्सिटी की पूरी एनसीसी यूनिट को बधाई प्रेषित की है। इस मौके पर डायरेक्टर एस्टेट इंजीनियर बालकृष्ण टिबड़ेवाला, डॉ अजीत कस्वा, डॉ मधु गुप्ता, डॉ अमन गुप्ता, डॉ रामदर्शन फोगाट, डॉ अनिल कड़वासरा, डॉ सुरेन्द्र खीचड़, डॉ इकराम कुरैशी, पीआरओ डॉ रामनिवास सोनी समेत सभी यूनिवर्सिटी स्टाफ ने चयनित कैडेट को बधाई दी।

Related Articles

Back to top button