ताजा खबरराजनीतिसीकर

सैनी समाज के जनप्रतिनिधि अपने पदों से त्याग पत्र कलेक्टर को सौंपेंगे

सैनी समाज सीकर का कल से अनिश्चितकालीन अनशन व धरना

आमसभा में सर्वम्मति से यह प्रस्ताव पास किया

सीकर, [प्रदीप सैनी ] सैनी समाज सीकर की आमसभा रविवार को सैनी मंदिर धर्मशाला में सैकड़ों समाज बंधुओं की उपस्थिति में आयोजित की गई। फुले ब्रिगेड जिला प्रमुख पुष्कर सिंगोदिया ने बताया कि आमसभा को सैनी समाज संस्था अध्यक्ष भंवरलाल सैनी, पार्षद सुरेश सैनी, राजेश सैनी, फुले ब्रिगेड प्रदेशाध्यक्ष जयप्रकाश सैनी, विष्णु सिंगोदिया, जिला परिषद सदस्य परमानंद सैनी, समाजसेवी आनंद टांक, समाजसेवी रामगोपाल सैनी, मदनलाल आढ़तिया, हर्ष सरपंच घीसालाल सहित अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया। आमसभा में सर्वम्मति से यह प्रस्ताव पास किया गया कि समाज की 11 सूत्री मांगों एवं आंदोलन में दर्ज हुए मुकदमे वापस लेने का ज्ञापन सोमवार को सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को दिया जायेगा। उसी समय समाज के जनप्रतिनिधि अपने पदों से त्याग पत्र भी कलेक्टर को सौंपेंगे। जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन के बाद रैली के रूप में समाज बंधु महात्मा ज्योतिबा फुले सर्किल पर पहुंचकर अनिश्चिकालीन अनशन एवं धरना शुरू करेंगे। आमसभा में सुनील घोराणा, रमेश पंवार, प्रेमसिंह शिवसिंहपुरा, सुशील रेटा, नरेश होटल तारा पैलेस, सुभाष चुनवाल, राहुल समर्थपुरा, दिनेश घोराणा, छात्र नेता पंकज सैनी, रोहित घोराणा, युवराज, गोविंद, पार्षद संजय, पार्षद सज्जन, सुरेश अन्ना, प्रहलाद बाईपास, संजू टेकेदार, पवन, मुकेश, मोती कारोड़िया, पिंटू घोराणा, राहुल सैनी, नागर घोराणा, गौरीशंकर घोराणा, मनीष सेवद, गुरु गणेश, देवेंद्र, दिनेश, गुलाबचंद दैय्या, गौतम काछवा, हेमंत सांखला, पूर्णमल हलवाई, सुशील, रामोतार, केसर पीटीआई, सुनील गहलोत, राजकुमार कटारिया, मुकेश चुनवाल, पंकज नेछवा, गोविंद सुईवाल, एडवोकेट राजेंद्र चौहान, महेंद्र, गगन कटरिया, प्रहलाद कटारिया, सुनील फौजी, मुकेश हर्ष, शंकर हर्ष, अशोक भगत सिंह, एडवोकेट गौरीशंकर राणीसती, एडवोकेट जयप्रकाश सहित सैकड़ों समाज बंधु उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button