ताजा खबरपरेशानीसीकर

श्रीमाधोपुर शहर में छतों पर तो गांवों में खेतों में मंडराता रहा टिड्‌डी दल

शहर में भगाने के लिए लोगों ने बजाए थाली और पीपें

किसानों के माथे देखने को मिली चिंता की लकीरें

श्रीमाधोपुर, [महेंद्र खडोलिया ] इलाके के दर्जनों गांवों में टिड्‌डी दल ने सात दिनों में तीसरी बार फसलों पर हमला कर दिया। टिड्‌डी दल ने गांवों में खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाया। वही देर शाम को टिड्‌डी दल कस्बे के ऊपर से गुजरा तो लोगो में कौतुहल हो गया। कस्बे के ब्रह्मचारी बाबा ढाणी पद्यावाली ,ढाणी मिश्रा वाली, बाईपास, तीजा वालाजोड़ा श्रीमाधोपुर के आसपास के इलाकों में टिड्डी दल का भारी प्रकोप से किसान चिंतित है। वहीं कई किसान महिलाओं के आंखों में आए आंसूओं धारा भी बहने लगी ।टिड्डियों को भगाने के लिए पीपा, बरात थाली फटाके आदि से भगा रहे हैं । कृषि विभाग के सहायक निदेशक बाबूलाल वर्मा ,सहायक निदेशक कृषि विभाग के डॉ रामदयाल यादव. दुर्गा प्रसाद निमड़ ,कृषि अधिकारी विजयपाल यादव, कृषि प्रवेशक रामसाय दूण, संगीता मीणा कृषि अधिकारी , हेमंत पारीक सहित कृषि विभाग के अधिकारी गण है खेतों में ट्रैक्टरों वह पिकअप से स्प्रे किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि इनमें बीस से तीस प्रतिशत टिडियां खत्म हो जाएंगी इस स्प्रे से थोड़ी देर के लिए घायल हो जाती हैं वह बाद में मर जाती हैं। वहीं पुनःसुबह में शहर में टिड्डी का दल छतों पर मंड़राता हुआ नजर आया। लोगो ने छतों पर खड़े होकर पटाखे फोड़कर व थाली बजाकर तो खेतों में किसानों ने लकड़ी जलाकर धुएं से तथा खाली बर्तन बजाकर टिड्‌डी दल को खदेड़ने का प्रयास किया। एक दल ने श्रीमाधोपुर के पास स्थित बाइपास,चौसर आदि इलाकों में पड़ाव डाल दिया। टिड्डियां लगातार किसानों के लिये नुकसानदेह साबित हो रही है। सूचना पर कृषि विभाग की टीम मौके पर पहुंची व कीटनाशक का छिडक़ाव शुरू करवाया। रातभर छिडक़ाव के बाद कई खेतों में टिड्डियां मृत व घायल पड़ी रही। खेतों में टिड्डियों ने पेड़ों को भी काफी नुकसान पहुंचाया। रात को हरे भरे पेड़ सुबह सूखे ठूंठ की तरह खड़े दिखाई दिये। कई जगह बाजरे की फसल को भी टिड्डी दल ने नुकसान पहुंचाया है। किसानों ने राजस्व विभाग के अधिकारियों से टिड्डी दल द्वारा फसल को पहुंचाये जा रहे नुकसान का आंकलन कर मुआवजा देने की मांग भी की है। खेतों में रोहिड़ा, खेजड़ी के पेड़ों को टिड्डी दल ने पत्तिरहित बना दिया। आज सुबह फिर से टिड्डी दल शहर तथा आसपास खनीपुरा ,एफसीआई गोदाम के आसपास इलाकों में पेड़ों पर लता पद दिखाई दी जहां पेड़ों की टहनियों को हरी पत्तियों को खाकर साफ कर दी।

Related Articles

Back to top button