ताजा खबर

खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों की अब खैर नहीं

मिलावटखोरों की सूचना देने पर मिलेगा 51 हजार का इनाम

चूरू, राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में एक जनवरी से शुरू के लिए युद्ध अभियान शुरू किया जाएगा। अभियान के दौरान मिलावटी खाद्य पदार्थ आपूर्तिकर्ताओं पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। शुक्रवार को जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने इस संबंध में जिला स्तरीय प्रबंधन समिति की बैठक में अभियान के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने इस दौरान एडिशनल एसपी योगेंद्र फौजदार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज शर्मा एवं डीएसओ सुरेंद्र महला सहित संबंधित अधिकारियों को अभियान के लिए आवश्यक पूर्व तैयारी सुनिश्चित करने और अभियान के दौरान प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देेश दिए। जिला कलक्टर ने अभियान के लिए विशेष जांच दल के गठन के भी निर्देश दिए और कहा कि मिलावटी की संभावना वाले विक्रय केंद्रों को चिन्हित कर नियमानुसार सैंपलिंग और सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि विशेष जांच दल में उपखंड अधिकारी/बीडीओ/तहसीलदार, डिप्टी एसपी/ पुलिस निरीक्षक, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, विधि माप विज्ञान अधिकारी, डेयरी प्रतिनिधि आदि शामिल रहेंगे। अभियान के दौरान दूध, मावा, पनीर, आटा, बेसन, खाद्य तेल, घी, सूखा मेवा, मसाला, बाट एवं माप आदि की जांच की जाएगी। अभियान के दौरान डिकॉय आपरेशन भी किए जाएंगे। जांच दल द्वारा संस्थाओं का निरीक्षण कर नमूने लिए जाएंगे तथा मौके पर कठोर कार्यवाही करते हुए निकटस्थ फूड टेस्टिंग लैब में नमूनों की जांच कर विधिक कार्यवाही की जाएगी। फूड सेफ्टी एवं स्टैंडर्ड एक्ट 2006 एवं नियम 2001 के प्रावधानों के अनुसार मिलावटी माल को मौके पर ही नष्ट करने की कार्यवाही की जाएगी। अभियान 31 मार्च तक जारी रहेगा। बैठक में एडिशनल एसपी योगेंद्र फौजदार, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, एडीपी दिलावर सिंह, जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक कुमार अजय, डीएसओ सुरेंद्र महला सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखकर दिया जाएगा इनाम

जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने बताया कि खाद्य पदार्थों में मिलावट की सूचना मिलने पर कार्यवाही के बाद सूचना सही पाए जाने पर सूचित करने वाले व्यक्ति को उसकी पहचान गुप्त रखते हुए इक्यावन हजार रुपए की राशि इनाम में दी जाएगी। इस संबंध में किसी भी व्यक्ति द्वारा जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा (9351663959), एडीएम लोकेश गौतम (9414792931) तथा सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा (7014470590) को सूचित किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button