चुरूताजा खबर

पोर्टल पर जाकर खुद डेटा अपडेट कर सकते हैं पेंशनर

जिन पेंशनरों के डेटा अपूर्ण होने के कारण उनके पेंशन भुगतान में दिक्कत आ रही है

चूरू, जिन पेंशनरों के डेटा अपूर्ण होने के कारण उनके पेंशन भुगतान में दिक्कत आ रही है, ऎसे पेंशनर अब अपने डेटा पेंशन पोर्टल पर जाकर खुद अपडेट कर सकते हैं। कोषाधिकारी रामधन ने बताया कि राज्य सरकार के समस्त पेंशनरों को पेंशन का भुगतान पे-मैनेजर के माध्यम से किया जा रहा है। पेंशन डेटा की जांच करने पर पाया गया कि बहुत से पेंशनरों के डेटा अपूर्ण होने के वजह से उनकी पेंशन भुगतान में कठिनाई आ रही है। ऎसे पेंशनर अपने डेटा पेंशन पोर्टल पर जाकर अपडेट कर सकते हैं। पेंशनर की लॉगिन आई.डी. उनके पी.पी.ओ नम्बर हैं तथा पासवर्ड उनके बैंक खाता के अंतिम चार डिजिट हैं। पेंशनर अपने डेटा 15 मार्च तक आवश्यक रूप से अपडेट करें ताकि नियमित पेंशन भुगतान में कोई बाधा ना हो।

Related Articles

Back to top button