झुंझुनूताजा खबरधर्म कर्म

इस्लामपुर से खाटू श्याम के लिए पदयात्रा हुई रवाना

कस्बे में स्थित श्याम मंदिर से खाटू श्याम जी मंदिर के लिए निशान पदयात्रा आज बुधवार को सुबह रवाना हुई। पदयात्रा श्याम मंदिर से शुरू होकर कस्बे के मुख्य मार्गो से होती हुई मुख्य बाजार पहुंची। कस्बे के सैकड़ों स्त्री-पुरुष पदयात्री डीजे की धुन पर नाचते गाते गुलाल उड़ाते हुए खाटू धाम के लिए निकले वहीं कस्बे के मुख्य बाजार में पदयात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया इस अवसर पर व्यापारियों द्वारा प्रसाद वितरण भी किया गया। पदयात्रा को कस्बे के सैकड़ों स्त्री-पुरुष, बच्चों ने गांव की सीमा  चिंचडौली रोड तक जाकर विदा किया। श्याम प्रेमी सज्जन जांगिड़ ने बताया कि पदयात्रा आज 13 मार्च से रवाना हुई है यह 16 मार्च को खाटू नगरी पहुंचेगी दूसरे दिन 17 मार्च एकादशी को भोर में बाबा श्याम के दरबार में निशान चढ़ाए जाएंगे तथा बारस को बाबा श्याम के प्रसाद का भोग लगाने के बाद पद यात्री वापस अपने निवास स्थान को लौटेंगे। जांगिड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कस्बे के श्री श्याम मंडल द्वारा जाने वाली 19 वी पदयात्रा है इसमें 125 स्त्री-पुरुष, बच्चे शामिल हो रहे हैं जो कि पूरे रास्ते नाचते गाते श्याम की मस्ती में झूमते हुए खाटू धाम पहुंच कर बाबा श्याम के दर्शन करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button