चुरूताजा खबर

राजस्थान किसान सभा ने चश्पा किया ज्ञापन

एसडीएम कार्यालय के आगे की नारेबाजी

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] राजस्थान किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को एसडीएम कार्यालय के आगे नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री के नाम लिखित ज्ञापन को चश्पा किया तथा किसानों की समस्या के समाधान की मांग की। किसान मजदूर भवन से कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे, जहां पर एसडीएम की अनुपस्थिति में ज्ञापन चश्पा किया तथा किसानों की समस्या के समाधान की मांग की। अध्यक्ष हीरालाल कलवाणिया ने कहा कि वर्षा के अभाव में किसानों की फसल नष्ट हो रही है तथा कई किसानों की फसल को टिड्‌डी दल से नुकसान हुआ है, जिसका अविलंब मुआवजा दिलवाया जाए। साथ ही किसानों का समस्त प्रकार का कर्जा माफ करने, किसानों की भूमि की निलामी नहीं करने, डीजल पेट्रोल की बढ़ी हुई दरें वापिस लेने, छोटे व्यापारियों को बिना ब्याज दो लाख रुपए कर्ज देने, किसानों की उपज मूल्य के लिए कानून बनाने सहित कई मांगों का उल्लेख किया गया है। सचिव संतलाल भारी ने बताया कि अगर सरकार ने किसानों की समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। इस मौके पर काफी संख्या में किसान उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button