प्रकोप के पहले ही दवाई छिड़कने की दी सलाह
श्रीमाधोपुर,[महेन्द्र खडोलिया] सीकर जिले की सीमा पर टिड्डी दल पहुंचना संभावित हो गया है। सहायक कृषि अधिकारी बाबूलाल वर्मा हांसपुर ने किसानों को सचेत रहने का आग्रह किया है। जिसमें उन्होंने प्रकोप के पहले ही दवाई छिड़कने की सलाह दी गई है। इससे पहले किसान भाईयों से आग्रह किया है कि नागौर जिले से सीकर जिले की सीमा के समीप टिडडी दल पहुच गया है। अतः आप से अपील की जाती है कि हमारे क्षेत्र में भी टिडडी का प्रकोप होंने की सम्भावना है।इसकी रोकथाम हेतु 1 लीटर क्लोरोपाईरिफास 500-600 लीटर पानी में मिलाकर प्रति हेक्टर छिड़काव करें या 25 किलोग्राम क्यूनाल्फोश प्रति हैक्टर की दर से भुरकाव करने की सलाह किसानों को दी जाती है। सभी किसान भाई इस कीट की रोकथाम हेतु सामूहिक रूप से नियंत्रण करने हेतु तैयार रहे।