गूगल पर है पहचान शेखावाटी वूमेन के नाम से
झुंझुनू, झुंझुनू जिले की मंडावा तहसील के गांव गोदुका बास [महला की ढाणी ] निवासी मनभरी देवी जिनकी गूगल पर शेखावाटी वूमेन के रूप में पहचान है। आज उनकी प्रथम पुण्यतिथि है। इनकी पुत्री सरलादेवी सहायक उप निरीक्षक सीआईडी इंटेलिजेंस झुंझुनू ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उनकी प्रथम पुण्यतिथि और आजादी के अमृत महोत्सव पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्वर्गीय मनभरी देवी के चित्र पर माल्यार्पण करके श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। उनकी पुत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर हनुमान जी का मंदिर निर्माण करवाया है तथा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर उनके सुपुत्र सुभाष, सुधीर तथा उनकी पुत्री सरला देवी सहायक उपनिरीक्षक सीआईडी (इंटेलिजेंस) झुंझुनू व दामाद धर्मेंद्र सिंह प्रधानाध्यापक हनुमानपुरा व समस्त महला परिवार व ग्रामवासी उपस्थित रहे।