Breaking Liveझुंझुनूताजा खबरपरेशानीविशेषवीडियो

Video News – झुंझुनू सेना भर्ती कार्यालय के शिफ्ट करने के विरोध में उतरे विधायक डॉ राजकुमार शर्मा

झुंझुनू के सेना भर्ती कार्यालय के बीकानेर शिफ्ट होने की जानकारी आ रही है सामने

डॉ राजकुमार शर्मा ने जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा के साथ किया प्रेस वार्ता को सम्बोधित

झुंझुनू, झुंझुनू के सेना भर्ती कार्यालय के बीकानेर शिफ्ट होने के जैसे ही समाचार सामने आने लगे हैं। झुंझुनू के लोगों एवं पूर्व सैनिको में इसका जमकर विरोध होना शुरू हो गया है। वही इसी क्रम में नवलगढ़ विधायक एवं मुख्यमंत्री सलाहकार डॉ राजकुमार शर्मा ने आज झुंझुनू के सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता आयोजित कर सेना भर्ती कार्यालय के बीकानेर शिफ्ट किए जाने का पुरजोर विरोध करते हुए चेतावनी भी दीं, यदि ऐसा किया गया तो बड़ा आंदोलन भी खड़ा किया जाएगा। उनका कहना था कि हमारे सभी जनप्रतिनिधियों से बात हुई है। झुंझुनू सैनिको शहीदों की भूमि है ऐसी स्थिति में झुंझुनू से सेना भर्ती कार्यालय का शिफ्ट किया जाने दुर्भाग्यपूर्ण है। इसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। झुंझुनू का सेना भर्ती कार्यालय झुंझुनू का गौरव है। वही आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जिस प्रकार से झुंझुनू से एक के बाद एक सरकारी कार्यालय शिफ्ट हो रहे हैं वह दिन भी दूर नहीं की झुंझुनू जिले के लोगों के हाथ में सिर्फ झुनझुना ही रह जाएगा। बाहर से आने वाला वीआईपी हो या अधिकारी सिर्फ शहीदों और वीरों की बात और शिक्षा में अग्रणी होने की भूमि कहकर हमारी पीठ थपथपा देते है और झुंझुनू वाशी खुश हो जाते हैं। वहीं हमारे से पिछड़े सीकर और चुरू जिले ने भी आज कहीं ज्यादा तरक्की कर ली है। वहीं अब झुंझुनू का सेना भर्ती कार्यालय यदि बीकानेर शिफ्ट हो जाता है तो यहां की पूर्व सैनिक व उनके परिवारों को अपने काम करवाने के लिए बीकानेर जाना पड़ेगा। साथ ही सेना में भर्ती होने वाले युवाओं को भी वेरिफिकेशन के लिए बीकानेर के चक्कर काटने पड़ेंगे।

Related Articles

Back to top button