चुरूताजा खबर

कायाकल्प अवार्ड की उपलब्धि पर चिकित्सा कार्मिकों का सम्मान

ग्राम घांघू के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मिली कायाकल्प अवार्ड की उपलब्धि पर

चूरू, ग्राम घांघू के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मिली कायाकल्प अवार्ड की उपलब्धि पर शनिवार को ग्रामीणों की ओर से सीएचसी प्रभारी डॉ अहसान गौरी समेत समस्त चिकित्सा स्टाफ का सम्मान किया गया। ग्रामीणों की ओर से चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ अहसान गौरी के साथ-साथ डॉ सुमन चौधरी, जीएनएम शिव कुमार जांगिड़, अनिता सैनी, लैब टेक्नीशियन राकेश कुमार, एएनएम निशा, पुरुषोत्तम, मोपेंद्र, भागाराम दर्जी, सुरेंद्र, पितराम बरड़, अंकिता, सुरेश वाल्मीकि आदि का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। सरपंच विमला देवी, पूर्व सरपंच नाथी देवी, सामाजिक कार्यकर्ता महावीर नेहरा, जीएसएस के पूर्व अध्यक्ष परमेश्वर लाल दर्जी, उमर खान, आजम खान, इकबाल खान, नजीर खान, युसुफ खान आदि ने डॉक्टरों एवं चिकित्साकर्मियों का सम्मान किया। इस मौके पर सरपंच विमला देवी ने अस्पताल की व्यवस्थाओं की सराहना की और कहा कि सभी कार्मिकों की बेहतर सेवाओं की बदौलत यह उपलब्धि हासिल हुई है। प्रभारी डॉ अहसान गौरी ने अस्पताल की सेवाओं की सराहना करते हुए इसे टीम वर्क बताया और कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के सहयोग से ही इस तरह की संस्थागत उपलब्धि हासिल होती है। उन्होंने अस्पताल के विकास को लेकर आगामी रूपरेखा से अवगत करवाया और कहा कि इसमें ग्रामीण युवाओं के सहयोग की महत्ती आवश्यकता रहेगी। सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों की तरफ से पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया।

Related Articles

Back to top button