झुंझुनूताजा खबर

राष्ट्रव्यापी आव्हान पर अखिल भारतीय किसान महासभा की ग्राम शाखाओं ने दिया धरना

विभिन्न मांगो को लेकर

झुंझनूं, अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के राष्ट्रव्यापी आव्हान पर आज सोमवार को कृषि उपज वाणिज्य एवं व्यापार ( संवर्धन और सुविधा) अध्यादेश2020, मूल्य आश्वासन पर (बंदोबस्ती और सुरक्षा) अध्यादेश 2020, आवश्यक वस्तु अधिनियम में संशोधन अध्यादेश 2020, बिजली संशोधन विधेयक 2020 वापस लेने की मांग को लेकर जिले के कई ग्रामों में लोक डाउन एंव चुनाव आचार संहिता का पालन करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा की ग्राम शाखाओं ने धरना देकर उपखंड अधिकारियों को व्हाट्सप नंबर पर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा । ग्राम ठिंचौली में राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामचन्द्र कुलहरि के नेतृत्व में कामरेड सत्यवीर सिंह, कामरेड महावीर, जयसिंह, हेतराम, सुनिल, राजेश व नेम सिंह ने धरना दिया ।ग्राम झारोङा में अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला अध्यक्ष कामरेड ओमप्रकाश झारोङा के नेतृत्व में धरना दिया । ग्राम चारावास में जिला उपाध्यक्ष कामरेड इंद्राज सिंह चारावास के नेतृत्व में कामरेड अमर सिंह, कामरेड होशियार सिंह, राजेश शर्मा, बुगलाल शर्मा, मूलचंद, रामचन्द्र, प्रवीण शर्मा, राजेश कल्याण, नंदलाल नेहरा, लीलाधर भगासरा, अजय सिंह, कल्याण, छाजूराम, विजेन्द्र झाझङिया, सुशील शर्मा, राजेश बुडानिया व शंकर बुडानिया ने धरना दिया। ग्राम ठोठी में जिला उपाध्यक्ष कामरेड सूरजभान सिंह के नेतृत्व में धरना दिया गया । ग्राम किढवाना में कामरेड प्रेम सिंह नेहरा के नेतृत्व में धरना दिया गया । ग्राम घरङाना खुर्द में कामरेड सत्यवीर सिंह राव के नेतृत्व में कामरेड महावीर राव, कामरेड मनीराम स्वामी, महीपाल जांगिङ, विजयपाल व अशोक स्वामी ने धरना-प्रदर्शन किया । ग्राम आर्यनगर में कामरेड सूरत सिंह के नेतृत्व में , मोई भारु में कृष्ण कुमार के नेतृत्व में, ग्राम देवता में कामरेड सुमेर सिंह के नेतृत्व में, ग्राम तातीजा में कामरेड सुरेश के नेतृत्व में, ग्राम मानोता जाटान में कामरेड रविन्द्र पायल के नेतृत्व में ग्राम खेमू की ढाणी में कामरेड रामोतार शर्मा के नेतृत्व व ग्राम किठाना में कामरेड राम सिंह के नेतृत्व में धरना दिया गया । सभी धरना स्थलों से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा गया । धरना स्थलों पर प्रस्ताव पारित कर हरियाणा के पिपली मंडी में किसानों पर हुए बर्बर लाठीचार्ज की निंदा करते हुए दोषी अधिकारियों को दंडित करने की मांग की ।

Related Articles

Back to top button