चिकित्सा विभाग द्वारा चले रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का

बुहाना (नरेंद्र स्वामी) ब्लॉक में नये बनाए गए हैल्थ वैलनेस सेंटरों को सुचारू तरीके से चलाने के लिए खण्ड मुख्य चिकित्सा कार्यालय में चिकित्सा विभाग द्वारा चले रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आज बुधवार को सम्पन्न हुआ। शिविर प्रभारी डॉ सत्येन्द्र यादव ने बताया कि बुहाना ब्लॉक में 47 हैल्थ वैलनेस सेंटर संचालित हो रहे है। जिसमें से 24 नये सेंटर बनाए गए। सेंटर पर कार्यरत एएनएम व आशा सहित कर्मचारियों को चिकित्सा विभाग की तरफ से प्रशिक्षण दिया गया। डॉ सत्येन्द्र यादव, पीएचएच रणधीर सिंह, बीएचएस शर्मिला के द्वारा एचडब्लुसी में होने वाले गैर संचारी रोग प्रबंधन एवं उपचार, ओरल हेल्थ, मेंटल हेल्थ, योगा और एक्सरसाइज, काउंसिलिंग, स्कूल हेल्थ एजुकेशन, आपात कालीन चिकित्सा सुविधाओं के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।