वार्ड संख्या 34 में
रतनगढ़, स्थानीय वार्ड संख्या 34 में आज रविवार सुबह विद्युत विभाग द्वारा लगाए गए ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई, जिससे आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की घटना पर वार्ड के लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। सूचना के करीब 1 घंटे बाद विद्युत विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तथा विद्युत सप्लाई को बंद किया। वहीं लोगों द्वारा सूचना देने पर नगरपालिका दमकल भी पहुंची, जिसने धू-धू कर जल रहे ट्रांसफार्मर की आग पर काबू पाया। वार्ड के लोगों का कहना है कि इससे दो चार दिन पूर्व ही यहां विद्युत लाइन का तार टूट कर गिर गया था। आए दिन यहां विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण हादसे होते हैं बार बार अवगत करवाने के बाद भी विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं हो सकता है वह किसी बड़े हादसे के इंतजार में है। घटना की सूचना पर भाजपा शहर अध्यक्ष अरविंद इंदौरिया भी मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर स्थाई समाधान करवाने की बात कही।