झुंझुनूताजा खबर

बिना वैध ट्रेड प्रमाण पत्र के वाहन बेचने पर परिवहन विभाग ने की कार्रवाई

झुंझुनूं, जिला मुख्यालय की रोड़ नम्बर 03 पर स्थित ओला इलेक्ट्रिक टेक्नॉलॉजीज प्रायव्हेट लिमिटेड पर कार्यवाही की गई, जिस पर ई- स्कूटरों की प्रदर्शनी तथा विकय किया जा रहा था। कार्यवाही के दौरान उक्त शोरूम पर पाया गया कि कुल 12 ई-स्कूटर जिसमें से 08 पर नम्बर प्लेट लगी पाई गई तथा 03 बिना नम्बर प्लेट के पाये गये, शोरूम संचालक से वाहन विक्रय करने हेतु वैध दस्तावेजात (ट्रेड प्रमाण पत्र) मांगने पर किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेजात (ट्रेड प्रमाण पत्र) नहीं होना पाया गया, जिससे प्रथम दृष्टया मामला राजस्व हानि कारित करने का प्रतीत हुआ है। जिला परिवहन अधिकारी झुन्झुनू डा० मक्खन लाल जांगिड़ ने बताया कि इस संबध में शोरूम संचालक को निर्देश दिये गये कि बिना ट्रेड प्रमाण पत्र के वाहनों का विकय नहीं करें तथा उक्त कृत्य हेतु मोटर वाहन अधिनियम 1988 की विभिन्न धाराओं के तहत चालान बनाया जाकर शास्ती आरोपित की गई है।

Related Articles

Back to top button