झुंझुनूं, परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बृजेंद्र ओला ने सोमवार को झुंझुनूं शहर में विकास कार्यो का लोकार्पण किया। उन्होंने पंचायत समिति के नवनिर्मित मुख्यद्वार, मोहल्ला बटवालान में क्रमोन्नत हुई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय और 3 सीसी सड़कों का और वार्ड नं. 1 में बेघर, वृद्ध निराश्रितों के लिए पुनर्वास गृह व जिला स्तरीय फीड टेस्टिंग प्रयोगशाला का लोकार्पण किया। उन्होंने मोहल्ला बटवालान में कम्प्यूटर लैब और विभिन्न कक्षा-कक्षों के निर्माण की भी घोषणा की। इस दौरान उनका पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया और नागरिक अभिनंदन किया गया। इस दौरान हुए कार्यक्रमों की अध्यक्षता नगर परिषद सभापति नगमा बानों ने की। इस मौके पर झुंझुनूं पं.स. प्रधान पुष्पा चाहर, एसडीएम सुप्रिया, नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो. अनीश, राकेश झाझड़िया, महेंद्र जाखड़ समेत सैंकड़ों गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।