झुंझुनूताजा खबर

सूरजगढ़ में मंत्रालयिक कर्मचारियों का धरना शुरू

पंचायत समिति परिसर में धरने पर बैठे मंत्रालयिक कार्मिक

सूरजगढ़,  राज्य भर में पंचायती राज मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के आह्वान पर मंत्रालयिक कर्मचारी संघ उप शाखा सूरजगढ़ के सदस्यों ने गुरुवार से पंचायत समिति मुख्यालय पर धरना शुरू कर दिया। संघ के अध्यक्ष श्रवण भाम्बू की अध्यक्षता में शुरू हुए अनिष्कतकालीन धरने के दौरान कर्मचारियों ने पंचायत समिति के सहायक लेखाधिकारी को सामूहिक अवकाश पर जाने के संबंध में ज्ञापन भी दिया। ज्ञापन के बाद कैडर स्ट्रेंथ रिव्यू करने ,कनिष्ठ लिपिक भर्ती 2013 में विज्ञापित पदों के विरुद्ध आधे पदों पर की गई भर्ती को पूर्ण करने ,गृह जिले में स्थानांतरण बाबत नियमो में प्रावधान करने ,कनिष्ठ लिपिक को ग्राम विकास अधिकारी का चार्ज प्रत्याहारित कर लिया गया है उसे वापस संशोधित करने ,अनुकम्पताम्क नियुक्ति कर्मचारियों को टंकण परीक्षा में राहत प्रदान करने और वेतन कटौती निरस्त करने व सचिवालय कर्मचारियों के सामान वेतन लागु करने की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया। धरने में मनोज कुमार ,शशिकांत शर्मा ,नीरज कुमार ,कमेलश कुमार ,नरेश कुमार ,अशोक गुप्ता ,दुष्यंत महर्षि ,मीना देवी ,ममता ,ममता सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button